Rewa News: रीवा मेें अवैध हथियारों का कारोबार करते थे आरोपी, हिस्सा-बांट के विवाद में कर दी हत्या

बैकुंठपुर पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

 | 
Mauganj News

रीवा। गत दिवस एक युवक की गोली मारकर की गई हत्या का पुलिस ने आज खुलासा करने में सफलता हासिल की है। हत्या की वजह से हथियारों का अवैध कारोबार बना जिसके हिस्सेदारी को लेकर आरोपियों के बीच विवाद हुआ था और उन्होंने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उनके पास से हथियार, वाहन, मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त हुए है। 


बताया गया है कि युवक की अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। अर्पित सिंह 30 साल साकिन सलैया थाना बैकुंठपुर को अज्ञात आरोपियों ने गोली मार दी थी। ज मी हालत में युवक को परिजन अस्पताल लेकर आए जहां उसकी सांसे थम गई। पुलिस ने हत्या का अपराध कायम किया और आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी। 


घर वालों ने मोहित शुक्ला साकिन बड़ी हर्दी थाना बैकुंठपुर के द्वारा हत्या कारित करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए जाल बिछाया और घेराबंदी करके उसके दबोच लिया। आरोपी ने अपने साथी संजय बसोर साकिन बरगवां थाना सिंगरौली के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी दबोच लिया।


 बताया गया है कि आरोपियों ने पूछताछ में इस हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, मोटर साइकिल, कार व मोबाइल फोन जब्त किए है जिसका इस्तमाल उन्होंने घटनाकारित करने के लिए किया था। पुलिस ने आरोपियों को हत्या के प्रकरण में नामजद कर लिया है और पूरे प्रकरण को जांच में लिया है। सोमवार को आरोपियों को न्यायालय में पुलिस ने पेश कर दिया है।


अवैध असलहों का कारोबार करते थे आरोपी
इस घटना को कारित करने वाले आरोपी अवैध हथियारों का कारोबार करते थे। वे अवैध पिस्टल व कट्टे लाते थे और अपराधियों को बेंचते थे। युवक से उनका अवैध हथियार बेंचने के मुनाफे के हिस्से का विवाद था। आरोपियों का कहना था कि युवक उनके पैसे नहीं दे रहा था जिसकी वजह से उससे विवाद चल रहा था। इसी विवाद की वजह से आरोपियों ने हत्या की थी।


आरोपियों से पूछतांछ जारी
जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनसे हथियारों के बारे में पूछतांछ की जाएगी। आरोपी हथियारों की सप्लाई करते थे। वे बाहर से हथियार लाकर उसको रीवा में बेंचते थे। आरोपियों को सोमवार को  न्यायालय से पुलिस ने दो दिन की रिमांड में ले लिया है। उनसे अवैध हथियारों की सप्लाई के बारे में पुलिस आगे पूछताछ करेगी।


इनका कहना है-
युवक की हत्या गोली मारकर की गई थी। इसका खुलासा करते हुए दो आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया। आरोपियों से पिस्टल, जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। पूरे मामले को जांच में लिया गया है। आरोपियों से हथियारों के बारे में आगे पूछताछ की जाएगी।
-विवेक लाल, एएसपी रीवा