Rewa News: रीवा में अधेड़ की गोली मारकर आरोपी ने की हत्या, फरार

यूपी सीमा के खीरी थाना क्षेत्र में चली गोली, पुलिस ने घटना को जांच में लिया

 | 
Rewa

रीवा। जमीन के झगड़े में आरोपी ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने उस पर फायर कर दिया जिसमें वह जख्मी हो गया। उसको तुरंत उपचार हेतु अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। घटनाकारित करने वाले आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।


बताया गया है कि अधेड़ की आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी। चंद्रकांत मिश्रा उर्फ कमलेश 50 साल कुडरी थाना चाकघाट के सारे खेत यूपी में थे। वह यूपी में फसल की गहाई करवा रहा था। आरोपी बलिराज सिंह वैश्य साकिन कुडरी उसके पास आया और उसने जमीन के विवाद में उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। आरोपी पहले से ही बंदूक लेकर आया था। 


विवाद के दौरान ही उसने बंदूक से गोली चला दी। गोली अधेड़ को लगी जिसमें वह जख्मी होकर गिर गया। हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े जिस पर आरोपी वहां से भाग दिया। जख्मी अधेड़ को तुरंत उपचार हेतु चाकघाट अस्पताल लाया गया जहां उसको डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।


 बताया गया है कि घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। घटनास्थल यूपी के खीरी थाना क्षेत्र का था जिस पर खीरी थाने को घटना से अवगत कराया गया। वहां की पुलिस स्पॉट में पहुंच गई और पंचनामा कार्रवाई कर युवक की लाश का पोस्टमार्टम कराया। घटनाकारित करने वाले आरोपी को खीरी पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है जिसके पास से घटना करने वाला हथियार भी जब्त हो गया है। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।


चाकघाट पुलिस दो दिनों तक गांव में रही
हत्या की घटना के उपरांत चाकघाट पुलिस स्पॉट में पहुंची थी लेकिन घटनास्थल यूपी का निकला। दोनों पक्ष एमपी के रहने वाले थे जिस पर उनके बीच फिर विवाद न हो इसको देखते हुए दो दिनों तक पुलिस गांव में रही। पुलिस गांव में फिर किसी तरह से विवाद की स्थिति निर्मित न होने देने का प्रयास कर रही थी।


इनका कहना है-
दो पक्षों के बीच जमीन का झगड़ा चलता था जिसमें एक पक्ष ने दूसरे को गोली मार दी। इस घटना में उसकी अस्पताल में मौत हो गई। घटना के उपरांत तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई थी। घटना यूपी की थी जिस पर खीरी थाने को घटना से अवगत कराया गया। गांव में किसी विवाद को रोकने के लिए पुलिस दो दिनों तक तैनात रही।
-उदित मिश्रा, एसडीओपी-त्योंथर