Rewa News: रीवा में जिलाबदर का आरोपी धराया, पुलिस ने रासुका के तहत की कार्रवाई

मनगवां पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, एक व्यक्ति के साथ की थी मारपीट

 | 
Rewa

रीवा। बीती रात पुलिस ने जिलाबदर के आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी आदतन अपराधी है जिस पर उसके विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई थी। आरोपी इसके बाद भी क्षेत्र में रहकर अपराध कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती रात आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर न्यायालय में पेश कर दिया गया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया। 


बताया गया है कि पुलिस ने जिलाबदर के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल मिश्रा पिता संगीत मिश्रा साकिन मनगवां आदतन अपराधी है। वह लगातार घटनाएं कर रहा था जिस पर उसके विरुद्ध जिलाबदर के आदेश पारित हुए थे।

उसको साल भर पहले जिलाबदर किया गया था लेकिन वह चोरीछिपे अपने घर में ही रह रहा था। 18 अप्रैल को उसने गांव के एक व्यक्ति के साथ मारपीट की जिसमें वह जख्मी हो गया था। उसकी रिपोर्ट पर मनगवां थाने में अपराध कायम हुआ था। 


बताया गया है कि बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मनगवां बाजार में घूम रहा है। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।  उसको पूछताछ हेतु पुलिस थाने लेकर आई।


 आरोपी ने जिलाबदर का उल्लंघन किया था जिस पर उसके विरुद्ध रासुका की कार्रवाई हुई है। इसके अलावा उसके विरुद्ध दर्ज मारपीट के प्रकरण में भी उसको गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया। टीआई वर्षा सोनकर ने बताया कि एक आरोपी को बीती रात पकड़ा गया है जो जिलाबदर का उल्लंघन कर रहा था। उसके विरुद्ध मारपीट का अपराध भी कायम था जिसमें भी उसको पकड़ा गया है।