Rewa News: रीवा की छुहिया घाटी में थार गाड़ी पलटी, महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे चार लोग जख्मी
उड़ीसा से जा रहे थे महाकुंभनगर, घायलों को पुलिस ने हॉस्पिटल भिजवाया

रीवा। बीती शाम छुहिया घाटी में एक थार गाड़ी बेलगाम होकर पलट गई। गाड़ी में चार लोग बैठे थे जो कुंभ स्नान करने जा रहे थे। चारों लोग हादसे में जख्मी हो गये। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई जिसने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।
ब्रेक के पैडल में पानी की बोतल फंसने से हुई गड़बड़ी
बताया गया है कि चार पहिया वाहन पलटने से उसमें सवार लोग घायल हो गए। उड़ीसा से चार लोग थार गाड़ी से कुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे। शहडोल से रीवा आते समय शाम को वे छुहिया घाटी के पास पहुंचे तभी उनकी ब्रेक की पैडल में पानी की बोतल फंस गई थी।
ड्राइवर ने ब्रेक मारा लेकिन ब्रेक नहीं लगा जिसकी वजह से गाड़ी पहाड़ से नीचे उतरकर पलट गई। उसमें सवार चारों लोग जख्मी हो गये। रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।
बताया गया हे कि गाड़ी में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया जिनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उनके घर वालों को उड़ीसा में खबर की गई है जो रीवा के लिए निकल चुके है।