Rewa News: रीवा में प्रेमिका द्वारा शादी करने से मना करने पर किशोर ने फंदा लगाकर दी जान
गुढ़ पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, प्रेमिका के घर में लगाई फांसी

रीवा। प्रेमिका ने शादी करने से मना किया तो एक किशोर ने उसके घर में फांसी लगाकर अपने जीवन को हमेशा के लिए समाप्त कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने पूरे स्पॉट का मुआयना कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। घर वाले उसकी हत्या का आरोप लगाकर पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर रहे है।
बताया गया है कि प्रेमिका द्वारा शादी करने से मना करने पर किशोर ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। राजकुमार पटेल पिता नागेन्द्र पटेल 17 साल साकिन बड़ी पांती थाना गोविन्दगढ़ का एक किशोरी के साथ पे्रम प्रसंग चलता था। किशोरी गुढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और किशोर उसके साथ शादी करना चाहता था लेकिन किशोरी इसके लिए तैयार नहीं थी।
इस बात पर वह एक दिन पहले अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया। उसके घर में पहुंचने पर किशोर ने शादी करने की बात की लेकिन प्रेमिका ने फिर उसे मना कर दिया और दूसरे कमरे में चली गई। तभी उसने घर में रखे चद्दर से फांसी लगा लिया। जब प्रेमिका उसके कमरे में आई तो उसे फांसी लटकते देखकर चद्दर काट दिया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बताया गया है कि घर वालों की सूचना पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। युवक की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी सामने आ रही है। प्रेमिका ने उससे शादी करने से मना कर दिया था जिससे दु:खी होकर उसने यह कदम उठाया है।
घर वालों ने नहीं कराया लाश का पोस्टमार्टम
उधर किशोर की मौत पर घर वालों ने उसकी हत्या का संदेह व्यक्त किया है। घर वालों का सीधा आरोप था कि प्रेमिका के घर वालों ने फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी है और उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास कर रहे है। घर वालों ने लाश का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया जिसकी वजह से दूसरे दिन भी पुलिस अस्पताल में पोस्टमार्टम के इंतजार में बैठी थी। घर वालों का कहना था कि जब तक कार्रवाई नहीं होती है तब तक वे लाश का पोस्टमार्टम नहीं करवायेंगे।
इनका कहना है-
एक किशोर का लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चलता था। लड़की ने उससे शादी करने से मना कर दिया जिस पर उसने यह कदम उठाया है। घर वाले हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग कर रहे है। पोस्टर्माटम रिपोर्ट मिलने के उपरांत प्रकरण में आगे कार्रवाई की जायेगी।
- हिमाली पाठक, डीएसपी