Rewa News: रीवा में शर्मसार हुआ सिस्टम! घुटनों तक कीचड़ वाली सड़क से खाट पर लादकर मरीज को पहुंचाया गया हॉस्पिटल
त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के सोहागी गांव का मामला, बदतर मार्ग के कारण गांव तक नही पहुंच सका कोई वाहन
रीवा। रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के एक वायरल वीडियो में समूचे जिले के विकास के दावों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। वहीं पूरे तंत्र को शर्मसार भी किया है। वायरल वीडियो में क्षेत्र के एक मरीज किसान को लोगों द्वारा खाट पर लिटा कर इलाज हेतु हॉस्पिटल ले जाने का दृश्य हर दर्शक के रोंगटे खड़ा कर रहा है। बताया गया है कि जिस गांव का यह मरीज किसान निवासी है, वहां से मुख्य मार्ग तक का मार्ग घुटनों तक कीचड़ से भरा है। इसलिए उस १ किलोमीटर तक गड्ढों और कीचड़ वाले मार्ग पर कोई भी वाहन नहीं आ जा पाता है। लिहाजा मरीज को खाट में टांग कर लोग किसी तरह पैदल मुख्य मार्ग तक पहुंचे। इसके बाद मरीज को दो पहिया वाहन से इलाज हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया।
खाट पर लिटाकर पहुंचे मुख्य मार्ग तक
दैनिक गुड मॉर्निंग के त्योंथर संवाददाता शास्त्री प्रसाद मिश्र ने बताया कि त्योंथर तहसील के ग्राम सोहागी स्थित वार्ड क्र. १ के रहने वाले तकरीबन ४५ वर्षीय किसान रामनरेश हरिजन अपने खेत की देख-रेख करने गए थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। असहनीय पेट दर्द से वे विचलित हो गए और जमीन में ही लेट गए। गांव से सोहागी मुख्य मार्ग तक की पगडंडी सड़क की हालत बद से बदतर है जिसके कारण रामनरेश को उनके परिजन और अन्य ग्रामवासी खाट पर लिटाकर किसी तरह सोहागी मुख्य मार्ग तक लाए। उसके बाद उन्हें दो पहिया वाहन से हॉस्पिटल ले जाया गया।
ग्रामीण ने वीडियो बना कर दिया वायरल
बताया गया है कि बारिश के दिनों में इस गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंचना ही टेढ़ी खीर है। इन दिनो गांव में चौपहिया वाहन तो दूर दो पहिया वाहन भी पहुंच पाना नामुमकिन जैसा है। मार्ग कीचड़ से तो भरा ही हुआ है, गड्ढो के चलते जान जोखिम का भी खतरा है। बीमार रामनरेश को खाट पर टांग कर किसी तरह ग्रामीणों ने एक किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया । उसके बाद उसे मोटर साइकिल में बिठाकर त्योंथर सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसका उपचार शुरू हो सका। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ग्रामीण द्वारा अपने मोबाइल से बना लिया गया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया।
एसडीएम से लेकर विधायक तक की शिकायत
इस मामले को लेकर जब गुड मॉर्निंग ने सोहागी ग्राम पंचायत वार्ड क्र.१ के रहवासियों से बात की तो एक रहवासी भानू कुशवाहा ने बताया कि ग्राम पंचायत की इस सड़क की हालत विगत डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से बदतर है। कुछ सालों पहले एक बार सड़क पर मिट्टी डलवाई गई थी किन्तु बरसात के मौसम में हालात इस कदर हो जाते हैं कि पूरी सड़क दलदल से भर जाती है। एसडीएम से लेकर विधायक तक सभी को कई बार इस समस्या के बारे में बताया गया लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।बता दें कि त्योंथर विधानसभी क्षेत्र से सिद्धार्थ तिवारी बीजेपी के विधायक हैं।
जिला पंचायत से स्वीकृति का इंतजार
गुड मॉर्निंग ने इस वायरल वीडियो को लेकर जनपद सीईओ राहुल पाण्डेय से भी बात की। उन्होंने कहा कि जैसे ही हमें जिला पंचायत से सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलती है, हम सड़क बनवाएंगे ताकि ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत ना हो।