Rewa News: रीवा में बिजली लाइन के चोरी गए पार्ट्स बरामद, कबाड़ की दुकान में बेच देते थे आरोपी
रीवा और सीधी जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों ने चलाया अभियान

रीवा। बिजली लाइन के चोरी गए पार्टों को बरामद किया गया है। लोगों द्वारा पार्ट चोरीकर उनको कबाड़ की दुकान में बेंच दिया गया था जिससे टावर गिरने की वजह से लंबा नुकसान बिजली विभाग को होता है। ऐसी स्थिति में कई दिनों तक आम लोगों को भी अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ता है।
बताया गया है कि बिजली लाइन के चोरी गए बड़ी संख्या में पार्ट अधिकारियों ने बरामद किए है। बिजली लाइन के हैवी पोल कई बार जंगली और पहाड़ी इलाकों से गुजरते है जिनमें अक्सर पार्ट चोरी होने की घटनाएं होती हे। लोग ऐंगल निकालने के चक्कर में उसको नुकसान पहुंचाते है जिसकी वजह से अक्सर बड़ी घटनाएं भी होती है। ऐसे चोरों के विरुद्ध बिजली विभाग के अधिकारियों ने अभियान चलाया और बड़ी संख्या में चोरी गए पार्टों को सीधी और रीवा जिले से बरामद किया है।
बताया गया है कि यह विद्युत लाइन के पार्ट जिले के पिपरांव और रीवा जिले के नौवस्ता क्ष्ज्ञेत्र से चोरी हुए थे जिनको अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर कबाड़ की दुकानों में बेंच दिया थ्ज्ञा। ऐसे लोगों का पता लगाया गया और उन सभी के विरुद्ध बिजली विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके साथ ही अब लाइन पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जा रही है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
गत वर्ष बिजली विभाग को हुआ था करोड़ों का नुकसान
गत वर्ष चोरी की वजह से बिजली विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ था। गुढ़ के बदवार में हाईटेंशन बिजली लाइन का पूरा टावर गिर गया था जिसकी वजह से करोड़ों का नुकसान अधिकरियों को हुआ था और कई दिन मरम्मत कार्य में लग गए थे। उसके बाद लाइन चालू हो पाई थी। अब एक बार फिर इस तरह की घटना का प्रयास किया गया था लेकिन अधिकारियों की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई।