Rewa News: रीवा के ढेकहा तिराहे से करहिया मण्डी तक सड़क निर्माण तत्काल प्रारंभ करें: राजेन्द्र शुक्ल
उप मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की, एमपीआरडीसी अधिकारियों की लगाई क्लास

रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सर्किट हाउस रीवा में निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक में सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ढेकहा तिराहे से करहिया मण्डी तक सड़क निर्माण कार्य की बाधाओं को राजस्व विभाग के समन्वय से दूर करते हुए प्रारंभ कराएं तथा निश्चित मानक के अनुसार पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा करें।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण के जो कार्य पूर्ण हो रहे हैं उनका लोकार्पण कराएं तथा अपूर्ण कार्यों को गति देते हुए पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवड़े, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला सहित निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
झलबदरी तालाब का किया निरीक्षण
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने रीवा प्रवास के दौरान झलबदरी तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूरा करने तथा तालाब में व आसपास स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवड़े सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि तथा स्थानीय जन उपस्थित रहे।
कंबल, गर्म पानी व चप्पल का किया वितरण
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने संजय गांधी चिकित्सालय आउटडोर में सावन कृपाल रोहणी मिशन के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में मरीजों एवं उनके परिजनों को कंबल, गर्म पानी तथा चप्पल का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा मरीजों व उनके परिजनों के लिए सामग्री वितरण का पुनीत कार्य किया गया है।
इसके लिए वह प्रसंशा के प्रात्र हैं। कार्यक्रम के उपरांत उप मुख्यमंत्री ने अस्पताल के चिकित्सकों के लिए निर्माणाधीन आवासीय परिसर के निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा निर्माण एजेंसी को कार्य तीव्र गति से करने के निर्देश दिए।
आमजनों की सुनीं समस्याएं
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सर्किट हाउस रीवा में आमजनों की समस्याएं सुनी। उन्होंने प्राप्त आवेदन पत्रों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए समाधानकारक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।