Rewa News: रीवा संभाग में चलाया गया कॉम्बिंग गश्त का विशेष अभियान, पकड़े गए वारंटी
आईजी के निर्देश पर सभी जिलों ने अपराधियों के घर में दी दबिश

रीवा। रीवा जोन के आईजी गौरव राजपूत के निर्देश पर बीती रात काम्बिंग गश्त का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में संभाग के सभी जिलेां में वारंटियों और अपराधियों के ठिकानों में रेड कार्रवाई की गई। कार्रवाई में बड़ी संख्या में वारंटियों को पकड़ा गया है जिनको न्यायालय ने जेल दाखिल किया है। इसके साथ ही आदतन अपराधियों व निगरानी बदमाशों के घर में भी दबिश देकर उनको चेक किया गया है।
बताया गया है कि रीवा संभाग में कॉम्बिंग गश्त का विशेष अभियान चलाया गया है। आईजी गौरव राजपूत ने सभी जिलों केा कॉम्बिंग गश्त का अभियान चलाने और उसमें वारंटियों, अपराधियों को पकड़ने के आदेश दिए थे। आईजी के आदेश पर बीती रात सभी जिलों ने अभियान चलाया और अपराधियों के घर में दबिश दी।
कई वारंटियों और अपराधियों को पकड़ा गया है। गुण्डा बदमाश, नशे के तस्करों को उनके घरों में चेक किया गया है और वर्तमान में उनकी गतिविधियों के बारे में विस्तार से पुलिस ने जानकारी ली। पुलिस के रात में शुरू हुए अभियान ये हडकंप की स्थिति देखने को मिली।
बताया गया है कि कॉम्बिंग गश्त के अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 171 स्थायी वारंटियों को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया। इसके अलावा 456 गिरफ्तारी वारंटी भी पकड़े गए है।
314 बदमाशों को चेक किया गया है। ये बदमाश संगीन मामलों के आरोपी है और वर्तमान में वे क्या कर रहे है इस बारे में जानकारी ली गई। रात में रेड कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आबकारी एक्ट के प्रकरण भी बनाए है जिसमें आरोपियों के पास से शराब जब्त की गई है। उनके विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया है।
अपराधियों पर लगातार होगी कार्रवाई
आईजी ने सभी जिलों केा आदेशित किया है कि अपराधियों पर कार्रवाई के लिए लगातार विशेष अभियान चलाए। जो आदतन अपराधी है उनको चेक करें और वर्तमान में उनकी गतिविधियों का पता लगाए। इसके साथ ही वाहन चेकिंग और चौराहों में एकत्र होने अपराधियों पर भी लगातार कार्रवाई करें। आईजी ने अपराधियों पर कसावट लाने के आदेश दिए है।
इनका कहना है-
अपराधियों पर कार्रवाई के लिए कॉम्बिंग गश्त का विशेष अभियान रीवा संभाग के सभी जिलों में चलाया गया था। इसमें वारंटियों को पकड़ा गया है और गुण्डा बदमाशों को चेक किया गया है। वाहन चेकिंग सहित अपराधियों की धरपकड़ नियमित रूप से करने के लिए सभी जिलों को आदेशित किया गया है।
-गौरव राजपूत, आईजी रीवा