Rewa News: रीवा में पुलिस लिखे वाहन से नशीली सिरप लेकर आए थे तस्कर, दो धराए

सिविल लाइन पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, आरोपियों से पूछताछ शुरू

 | 
rewa news

 रीवा। पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने पुलिस के नाम का ही इस्तमाल किया है। बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नशीली सिरप लेकर आए दो तस्करों को पकडक़र सलाखों के पीछे डाल दिया। उनके बताए अनुसार पुलिस ने नशीली सिरप का जखीरा बरामद किया है जिसको वे सप्लाई हेतु छिपाकर रखे थे। आरोपियों से पुलिस दूसरे तस्करों के बारे में सुरागरशी का प्रयास पुलिस कर रही है। 


बताया गया है कि पुलिस लिखे वाहन से नशीली सिरप लेकर आए तस्करों को पुलिस ने पकडक़र सलाखों के पीछे डाल दिया। बीती रात कार से नशीली सिरप आने की सूचना पर पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी की थी। कबाड़ी मोहल्ला से नशीली सिरप उतारकर निकले तस्कर की कार को ट्राफिक पुलिस ने चेकिंग में रोक लिया। उसको तुरंत सिविल लाइन थाने को सौंप दिया गया जिस पर सिविल लाइन पुलिस ने उससे पूछताछ की। आरोपी ने मैदानी के एक घर में नशीली सिरप छिपाने की जानकारी दी।

 
बताया गया है कि तुरंत पुलिस हरकत में आ गई जिसने मैदानी स्थित एक मकान में रेड कार्रवाई करते हुुए नशीली सिरप का जखीरा बरामद किया। 1160 शीशी नशीली सिरप जब्त की गई है। यह सिरप 2.10 लाख रुपए कीमत की बताई जा रही है। आरोपियों में मयंक सिंह व प्रसून्न मिश्रा साकिन दुआरी थाना चोरहटा है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को विवेचना में लिया गया है। उनसे दूसरे तस्करों के बारे में पुलिस सुरागरशी का प्रयास कर रही है।


सरगना फरार, उप्र से नशीली सिरप लाकर शहर में करते थे सप्लाई
नशीली सिरप तस्करी का सरगना के रूप में एक कुंदन नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है जो उनके साथ तस्करी में शामिल था। वह अभी फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश चल रही है। नशीली सिरप आरोपी उ.प्र. से लाते थे और उसके पूरे शहर में सप्लाई करते थे। शहर में उनका काफी बड़ा नेटवर्क था और कई तस्करों वे सिरप बेचते थे। आरोपियों से आगे की पूछताछ हेतु पुलिस ने रिमांड में लिया है।

उप्र से नशीली सिरप लेकर तस्कर रीवा आ रहे थे जिनको पकड़ा गया है। आरोपियों ने नशीली सिरप व कार जब्त हुई है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। दूसरे तस्करों की भी पताशाजी के प्रयास किये जा रहे है।
 - रितु उपाध्याय, सीएसपी रीवा