Rewa News: जिले भर में खाद का सुचारू वितरण जारी: प्रतिभा पाल
कलेक्टर ने कहा- खाद वितरण केन्द्र की निगरानी के लिए अधिकारी तैनात
रीवा। रीवा जिले में 7 डबल लाक केन्द्रों तथा सहकारी समितियों के माध्यम से खाद का वितरण किया जा रहा है। जिले को 21 नवम्बर को 750 टन डीएपी खाद मिली है। किसानों की मांग को देखते हुए शनिवार और रविवार के अवकाश के दिनों में भी खाद का वितरण किया जा रहा है।
इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि करहिया मण्डी में खाद का वितरण 27 नवम्बर से किया जाएगा। यहाँ चार काउन्टर्स से खाद की बिक्री की जाएगी। सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार द्वारा खाद बिक्री केन्द्रों में खाद वितरण की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा कृषि, सहकारिता, विपणन संघ एवं पुलिस विभाग के भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर ने बताया कि सेमरिया, गुढ़, जवा और चाकघाट में एसडीएम की निगरानी में खाद का वितरण किया गया है। करहिया मण्डी के चार काउन्टर्स से सुबह 10 बजे से खाद का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कुल 18966.27 टन खाद का वितरण किया जा चुका है।
अब तक किसानों को 9175.06 टन यूरिया तथा 3955.96 टन डीएपी का वितरण किया जा चुका है। इसी तरह किसानों को 5001.95 टन एनपीके, 24.35 टन पोटाश खाद तथा 808.95 टन सिंगल सुपर फास्फेट खाद का वितरण किया जा चुका है।
'खराब और जले ट्रांसफार्मर तथा केबिल तत्काल बदलें'
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी किसानों को विद्युत संबंधी समस्याएं नहीं होनी चाहिए।
खराब और जले ट्रांसफार्मर तथा खराब केबिल तत्काल बदलें। विद्युत ट्रिपिंग को रोंके। विद्युत संबंधी शिकायतें प्राप्त होने पर विभाग के अधिकारी तत्काल उसका निराकरण करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को फीडर सेपरेशन के कार्य को गति देने तथा मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए जिससे फीडर सेपरेशन का कार्य समय में पूर्ण हो सके।
कलेक्टर ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत संबंधी शिकायतों को निराकृत करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता बृजेश कुमार शुक्ला तथा विद्युत विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।