Rewa News: रीवा में तीजा पर्व के पहले चोरी हो जाता है शिवलिंग, कई सालों से चल रहा सिलसिला
चोरहटा थाने में स्थानीय लोगों ने लिखाई रिपोर्ट, घटना को जांच में लिया
रीवा। तीजा पर्व के एक दिन पहले हर साल एक ऐसी घटना होती है जिसका जवाब आज तक लोगों को नहीं मिला। तीजा पर्व के पहले अज्ञात आरोपी शिवलिंग चोरी कर ले जाते है। हर साल मंदिर से शिवलिंग चोरी हो जाता है। लोग थाने में रिपोर्ट लिखाते है तो पुलिस आकर उनको कानून का पाठ पढ़ाकर वापस चली जाती है।
बताया गया है कि तीजा पर्व के पहले हर साल मंदिर से भगवान चोरी हो जाते हैं। मैदानी थाना चोरहटा में स्थित शिव मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र है और यहां पर लोग पूजापाठ करने जाते है। तीजा के एक दिन पहले मंदिर में ऐसी घटना होती है जिसका जवाब पाने के लिए सालों से लोग इंतजार कर रहे है। कोई अज्ञात चोर तीजा के पहले शिवलिंग को चोरी करके ले जाता है। बीती रात फिर बदमाश मंदिर से शिवलिंग चोरी करके ले गए और कोई जान नहीं पाया। आज सुबह मंदिर में महिलाएं तीजा पर्व पर पूजापाठ करने गई थी।
जानकारी के मुताबिक उस समय मंदिर से शिवलिंग चोरी हो चुका था और नंदी भगवान की प्रतिमा को खंडित कर दिया था। इस बात की खबर गांव वालों को लगी तो पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति बन गई। लोगों ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने स्पॉट में का मुआयना किया। लोगों को ही कानून का पाठ पढ़ाकर पुलिस वापस चली गई। मंदिर से कोई शिवलिंग तीज पर्व के पहले क्यों चोरी करता है इसका जवाब आज तक उनको नहीं मिला। लोगों का कहना था कि मंदिर से शिवलिंग हर साल चोरी हो जाता है। हम लोग थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाते है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है जिसकी वजह से चोर आज तक नहीं पकड़ा गया है।
दूसरा शिवलिंग स्थापित कर लोगों ने शुरू की पूजा
मंदिर से जब शिवलिंग चोरी हो गया तो आसपास के लोगों ने मिलकर यहां पर दूसरा शिवलिंग स्थापित करवा दिया। तीजा के कारण कई महिलाएं पूजापाठ करने मंदिर आई थी जिनको चोरों की हरकत की वजह से दिक्कत हुई। हालांकि बाद में मंदिर में दूसरा शिवलिंग स्थापित करवा दिया गया जिसके उपरांत फिर से मंदिर में पूजापाठ शुरू हो गई।