Rewa News: रीवा में युवक की हत्या के सात आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में किया गया पेश
चोरहटा पुलिस कर रही घटना की विवेचना, आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस

रीवा। गत दिवस युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है।श्र आधा दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार हुए है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त डंडे जब्त किए गए जिससे उन्होंने युवक के साथ मारपीट की थी। घटना में शामिल दूसरे आरोपियों के बारे में भी पतासाजी की जा रही है।
बताया गया है कि युवक की हत्या में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिंटू परौहा उर्फ विकास द्विवेदी साकिन दुआरी थाना चोरहटा पर गत दिवस अमरैया गांव के पास अज्ञात आरोपियों ने कातिलाना हमला कर दिया था।
पुलिस ने युवक को अस्पताल में दाखि कराया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्याकारित करने वाले आधा दर्जन आरोपियों की पहचान कर उनको पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। आरोपी ने पुरानी रंजिश में युवक की हत्या की थी।
बताया गया है कि जिन आरोपियों को पकड़ा गया है कि उनमें लसकुश कोरी पिता दशरथ कोरी 21 साल, वीरेन्द्र उर्फ बबली कोरी पिता दशरथ कोरी 36 साल, रवि कोरी पिता दशरथ कोरी 26 साल, रामविश्वास कोरी पिता भूरा कोरी 45 साल, प्रिंस कोरी पिता कमलेश कोरी 20 साल, जितेन्द्र उर्फ शिवम कोरी पिता शंकरलाल कोरी 20 साल साकिन अमरैया है।
इन आरोपियों ने मिलकर युवक की हत्या की थी और बाद में वहां से भाग गए थे। पुलिस ने आज सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। इनमें से एक नाबालिग था जिसकी वजह से उसको बाल न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस ने हत्या का अपराध कायम कर घटना को विवेचना में लिया गया है।
इनका कहना है-
एक युवक की हत्या हुई थी जिसमें एक माइनर सहित सात आरोपियों को पकड़ा गया है। इन सभी ने रात में युवक के साथ मारपीट की थी जिसमें उसकी मौत हो गई। हत्या का अपराध कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। जांच उपरांत आरोपियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-आशीष मिश्रा, टीआई चोरहटा