Rewa News: रीवा के रतहरा तालाब जल निकाय की कराई गई साफ-सफाई
फ्लोटिंग और जलकुम्भी हटाने का किया गया कार्य

रीवा। जनभागीदारी के साथ जल गंगा अभियान अंतर्गत नगर निगम रीवा द्वारा सराहनीय पहल की गई। जल गंगा संवर्धन मिशन के अंतर्गत वार्ड क्र. 15 में जनप्रतिनिधि नीतू अशोक पटेल एवं रहवासियों की उपस्थिति में रतहरा तालाब जल निकाय की सफाई कराई गई। अभियान का उद्देश्य शहरी स्थानीय निकाय क्षेत्र में जल संसाधनों का संरक्षण एवं पुनरुद्धार करना है।
सफाई कार्य को जन श्रमदान अंतर्गत स्थानीय रहवासियों की सहभागिता से संपन्न कराया गया, जिससे जनभागीदारी की सशक्त मिसाल प्रस्तुत हुई। रतहरा तालाब के जल में उपस्थित फ्लोटिंग तथा जलकुंभी पौधों को हटाने का कार्य किया गया।
वहीं नगर निगम आयुक्त डॉ सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार अगले सप्ताह पुन: इस सफाई अभियान में एसडीआरएफ की टीम की सहायता से तालाब के अंदर नाव द्वारा सफाई की योजना कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह द्वारा सुनिश्चित की गई है।
इस जल गंगा संवर्धन सफाई अभियान में स्थानीय रहवासियों के साथ-साथ नगर निगम के सहायक यंत्री अम्बरीश सिंह, उपयंत्री शुभम तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी बाल गोविन्द चतुर्वेदी, स्वच्छता निरीक्षक आकाश वर्मा, सफाई दरोगा विनोद, स्पेशल टास्क फोर्स के छोटे लाल भारती, स्व-सहायता समूह, पर्यावरण वाहिनी प्रमुख शशी श्रीवास्तव, सफाई मित्र एवं आईईसी टीम के सदस्यगण शामिल हुए और सफाई कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।