Rewa News: रीवा के निगमायुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने ली टीएल बैठक
अवैध कालोनियों को नोटिस जारी कर कुर्की कराए जाने के दिए गए निर्देश

रीवा। सौरभ सोनवणे द्वारा 9 अप्रैल को निगम सभागार में विभागीय टीएल बैठक ली गई। इस दौरान निर्माण, राजस्व, स्वच्छता से संबंधित टीएल प्रकरणों एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शहर में चल रहे प्रगतिरत निर्माण कार्यों की वार्डवार समीक्षा करते हुए कार्यो की प्रगति की जानकारी ली गई तथा जिन निर्माण कार्यों का कार्यादेश जारी हो चुका है एवं संविदाकार द्वारा कार्य प्रारंभ नही किया गया है उन्हें नोटिस जारी कर टेण्डर को निरस्त करने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
कायाकल्प योजना के तहत होने वाले निर्माण कार्यो की जानकारी ली गई साथ ही जिन निर्माण कार्यो की निविदा जारी की जा चुकी है, उनका कार्यादेश जारी किए जाने के निर्देश दिए तथा 15 जून तक कायाकल्प योजना के तहत कराए जा रहे सभी निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। अवैध कालोनी की समीक्षा करते हुए अवैध कालोनाइजर जो विकास शुल्क जमा नही कर रहे है उन्हें नोटिस जारी करते हुए राशि जमा कराए जाने के निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में अवैध कालोनी की रिक्त भूमि का स्वामित्व नगर निगम को दिलाए जाने की बात कही।
जिन अवैध कालोनियों को नोटिस जारी नही किया गया है उन्हें 03 दिवस के भीतर नोटिस तामील कराकर द्वितीय नोटिस जारी कर कुर्की कराए जाने के निर्देश दिए गए। जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि शहर में मौजूद सभी कुओं की सफाई हेतु सेफ्टी उपकरण के साथ सफाई कार्य कराया जाए। अजब कुवरी की बावडी के जीर्णोद्धार हेतु निविदा कराए जाने के निर्देश दिए। शहर में स्थित तालाबो, पार्को की साफ सफाई एवं ओपन जिम के जो उपकरण छतिग्रस्त हो गए है उन्हें तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए।
शहर में स्थिति नलों के बगल में सोकपिट बनाए जाने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर समीक्षा करते हुए 100 दिन से अधिक लम्बित शिकायतों को सन्तुष्टिपूर्वक बन्द कराए जाने के निर्देश दिए गए। ग्रीष्मकाल में नगर निगम द्वारा शहर में 11 स्थानों में आमजन एवं आने जाने वाले लोगों को नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था हेतु कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाटर एटीएम लगाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त द्वारा संस्थाओं एवं एनजीओं के माध्यम से राहगीरों को नि:शुल्क पेयजल उपल्ब्ध कराए जाने की अपील की गई। साथ ही शहरवासियों से पक्षियों के लिए भी अपने घरों के आंगन-छत में दाना-पानी रखे जाने की अपील की गई।
ये रहे उपस्थित
बैठक में कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, एचके त्रिपाठी, उपायुक्त एमएस सिद्दीकी, सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी, शीतल भलावी, रामनरेश तिवारी, केएन साकेत, सहायक यंत्री एसके गर्ग, संतोष पाण्डेय, पीएन शुक्ला, एसएन द्विवेदी, राजेश मिश्रा, अम्बरीश सिंह, अभिनव चतुर्वेदी, संभागीय अधिकारी पीआईयू धीरेन्द्र दुबे, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविन्द चतुर्वेदी, मुरारी कुमार, सहायक राजस्व अधिकारी रावेन्द्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी एवं उपयंत्री व स्वच्छता कंसलटेंट अमित सिंह, आईईसी हेड विवेक परमार मौजूद रहे।