Rewa News: रीवा - इतवारी पर लगा ब्रेक बढ़ा, 31 जनवरी 2025 तक और नहीं जाएगी
निर्माणाधीन ब्रिज का सुधार कार्य नहीं हुआ पूरा
रीवा। रीवा से नागपुर जाने वाली ट्रेन पर लगा ब्रेक और बढ़ गया है। ब्रिज का सुधार कार्य पूरा न होने की वजह से ट्रेन संख्या 11756 / 11755 का संचालन अभी नहीं शुरू हो पा रहा है। रीवा से जाने वाली यह ट्रेन अब 31 जनवरी 2025 तक बंद रहेगी। वहीं इतवारी से रीवा आने वाली यह ट्रेन 2 फरवरी 2024 तक बंद रहेगी।
गौरतलब है कि रीवा से नागपुर जाने के लिए यहां से दो अलग- अलग रूट से ट्रेनों का संचालन होता है। रीवा- इतवारी के नाम से सप्ताह में चार दिन सिवनी- छिंदवाड़ा होकर और अन्य दिन बालाघाट होकर ट्रेन चलती है। लेकिन सिवनी- छिंदवाड़ा वाले रूट से चलने वाले ट्रेन का संचालन लंबे समय से बंद है। रेल प्रशासन ने ब्रिज का सुधार कार्य पूरा न होने की वजह से इस ट्रेन के बंद होने की अवधि को और बढ़ा दिया है।
इलाज के लिए जाते हैं लोग
रीवा - नागपुर के लिए जहां सप्ताह में प्रतिदिन लोगों को ट्रेन सुविधा मिल रही थी, वहीं अब सिर्फ तीन दिन ही चल रही है। जिससे ट्रेन में भीड़ ज्यादा हो रही है। गौरतलब है कि रीवा से इलाज आदि को लेकर बड़ी संख्या में लोग नागपुर जाते हैं। लेकिन अब प्रतिदिन ट्रेन न होने से लोगों को परेशानी हो रही है।
पूरे दो माह और रहेगी बंद
रीवा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन के लिए रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन को एक दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक (36 दिन) के लिए और बंद रखा जाएगा। इस तरह दो माह यह ट्रेन और नहीं चलेगी। इसी तरह इतवारी से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को रीवा के लिए चलने वाली ट्रेन का संचालन 2 दिसंबर से 1 फरवरी 2025 तक (37 दिन) के लिए और बंद रहेगा।
25 अगस्त से लगा है ब्रेक
दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल पर ब्रिजों के अनुरक्ष कार्य के चलते गाड़ी संख्या 11756 रीवा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी ट्रेन 25 अगस्त 2024 से निरस्त चल रही है। वहीं गाड़ी संख्या 11755 का संचालन 26 अगस्त से बंद चल रहा है।