Rewa News: रीवा एसपी ने कोरोना-काल में जान जोखिम में डाल काम करने वाले 'कर्मवीर योद्धाओं' को किया सम्मानित
पुलिस लाइन में आयोजित हुआ कार्यक्रम, 200 पुलिसकर्मियों को पदक देकर किया सम्मानित

रीवा। कोरोना के समय अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की सहायता करने वाली 200 पुलिस को कर्मवीर योद्धा पदक से नवाजा गया है। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। शुक्रवार को शासन की अनुशंसा पर रीवा एसपी विवेक सिंह ने पुलिस लाइन में सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
इन कर्मियों में काफी महिलाएं भी शामिल रहीं। सरकार ने सभी पुलिसकर्मियों को यह पदक प्रदान किया है जिन्होंने हर जगह अपनी जान जोखिम में डाली लेकिन कोरेाना को फैलने से रोकने में अपनी महती भूमिका निभाई थी।
बताया गया है कि पुलिस लाइन के परेड ग्राऊंड में आज कोरोना पदक अलंकण समारोह हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि एसपी विवेक सिंह रहे। इसके अतिरिक्त एएसपी अनिल सोनकर, एएसपी विवेक लाल भी उपस्थित रहे। एसपी ने शासन के आदेशानुसार कोरोना के समय उत्कृष्ट सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों को पदक से अलंकृत किया।
कोरोना के समय पुलिस ने बड़े स्तर पर काम किया था। लोग पैदल, साइकिल से अपने घर लौट रहे थे जिनको भोजन, रुकने सहित सारी व्यवस्थाएं पुलिस ने आगे बढ़कर की थी। उस समय कई पुलिस ने आगे बढ़कर सारे लोगों की सहायता की। जो लोग मुसीबत में थे उनको घर तक पहुंचाया।
कई एक्सीडेंट हुए जिसमें मरने वालों के शवों को भी पुलिस ने उठाया और वे बाद में कोरोना पॉजटिव निकल गये थे। पुलिस के इस काम ने निश्चित रूप से कोरोना काम में लोगों की मदद की। अपनी जान की परवाह किये बिना पुलिस ने काम किया जिस पर पुलिस को यह सम्मान मिला है।
इनका कहना है-
कोरेाना के समय जिन पुलिसकर्मियों ने काम किया था उनको आज स मानित किया गया है। शासन ने उनको कर्मवीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया है जिस पर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन कर सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है। कोरोना काल में कई पुलिसकर्मियों ने बेहतर काम किया था।
-विवेक सिंह, एसपी रीवा