Rewa News: मऊगंज दोहरे हत्याकांड के विरोध में बंद रहा रीवा, सड़कों पर उतरा जनाक्रोश
अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा संगठन द्वारा किया गया था रीवा बंद का आह्वान

रीवा। मऊगंज में दो ब्राम्हणों की हत्या के विरोध में रीवा बंद पूरी तरह से सफल रहा। प्रशासन ने रीवा बंद की अनुमति नहीं दी थी लेकिन घटना के विरोध में खुद लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर रखी थी। घटना के खिलाफ जनाक्रोश सड़क पर उतर आया और लोग नारेबाजी करते हुए सड़क पर आ गए।
मऊगंज में दो ब्राम्हणों की हत्या से व्यापाक जनाक्रोश देखने को मिल रही है। अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा संगठन द्वारा रीवा बंद आज आहृवान किया था। प्रशासन ने रीवा बंद की अनुमति नहीं दी थी लेकिन संगठन भी अपने आंदोलन को लेकर अड़ा रहा। इस घटना के विरोध में आज व्यापारिक प्रतिष्ठान लोगों ने स्वत: बंद करके बंद में सहयोग दिया।


रीवा बंद का व्यापक असर देखने को मिला। सिरमौर चौराहा, शिल्पी प्लाजा, प्रकाश चौराहा, अस्पताल चौराहा, अमहिया सहित अन्य इलाकों में दुकानें बंद रही। सुबह बड़ी संख्या में लोग कालेज चौराहा स्थित विवेकानंद पार्क में एकत्रित हुए और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए शहर में रैली निकाली। पूरे शहर का भ्रमण किया।

इस दौरान उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, उनको तत्काल गिरफ्तार करने सहित अन्य मांगे रखी। रैली वापस आकर स्वामी विवेकानंद पार्क में समाप्त हुई जहां पर अधिकारियों ने उनसे ज्ञापन लिया। उनका कहना था कि मऊगंज जिस तरह से घटना हुई है वह चिंता का विषय हे। ब्राम्हण समाज पर यदि अत्याचार होता है तो संगठन चुप नहीं बैठेगा।

इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए शासन स्तर पर कड़े कानून बनाए जाये। इतना ही नहीं इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाये जिससे कोई भी इस तरह से कानून को अपने हांथ में न ले। शाम 4 बजे से बंद का असर कम होने लगा है और धीरे-धीरे बाजार में दुकानें खुलने लगी हैं।

अब तक 26 आरोपी हो चुके है गिरफ्तार
उधर मऊगंज में पुलिस घटनाकारित करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार रेड कार्रवाई कर रही है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है। इसमें अभी तक 26 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जो युवक की हत्या करने और पुलिस पर हमला करने के मामले में वांटेड थे।
इसमें कई महिलाएं भी शामिल है जो बवाल के समय पुलिस पर पथराव करती थी। इसके अलावा अन्य आरोपियों के आज आसपास के जंगली इलाकों में छिपे होने की खबर पुलिस को मिली थी जिस पर पुलिस टीम हरकत में आ गई और जंगल में उनकी तलाश में उतर गई। कुछ आरोपियों को जंगल से भी पकड़कर पुलिस लाई है।
आरोपियों के पास से पुलिस को मिली लूटी गई रायफल
जिस दिन घटना हुई थी उस दिन आरोपियों ने पीड़ित परिवार की रायफल भी लूटी थी। आरोपियों ने युवक को बंधक बना लिया था जिसकी जानकारी होने पर घर वाले उसको बचाने गए तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। उनकी रायफल भी आरोपियों ने छीन ली थी जो उनके पास ही थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से उस रायफल को जब्त कर लिया है। उन पर लूट का भी प्रकरण कायम किया गया है।
गांव में पुलिस ने संभाल रखा है मोर्चा
गांव में अभी भी पुलिस तैनात है। पुलिस ने गांव में टेंट लगा हुआ है और वहां पर भारी पुलिस बल शांति बहाली के लिए तैनात है। अलग-अलग शिफ्ट में पुलिसकर्मी वहां पर ड्यूटी कर रहे है जिससे गांव में फिर किसी तरह के विवाद की स्थिति न बने। इसके लिए पुलिस लगतार प्रयास कर रही है। अभी आने वाले कई दिनों तक गांव में पुलिस रहेगी जब तक स्थिति सामान्य न हो जाये।
इनका कहना है-
हत्या के प्रकरण में अभी तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जो गन आरोपियों ने लूटी थी उसको भी जब्त कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए हमारी पुलिस टीम लगी हुई है और लगातार आसपास के इलाकों में रेड कार्रवाई की जा रही है। जिन लोगों के नाम भी सामने आ रहे है उन सभी को हम आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर रहे है।
-रसना ठाकुर, एसपी मऊगंज