Rewa News: रीवा रेलवे स्टेशन जल्द ही होगा जगमग, आकर्षक लाइटिंग और व्यवस्थित पार्किंग से बढ़ेगी खूबसूरती

वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की कवायद के साथ बहुरेंगे रीवा रेलवे स्टेशन के भी दिन 

 | 
Rewa

रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन बहुत जल्द ही अपनी आकर्षक लाइटिंग और नई पार्किंग सुविधाओं के साथ नया रूप लेगा। वर्तमान में, स्टेशन परिसर में पार्किंग और गेट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसके पूरा होने के बाद, रेलवे स्टेशन अंधेरे से बाहर निकलकर सुंदर लाइटिंग से सजाया जाएगा।


एबीएस योजना अंतर्गत हो रहे काम 
रीवा रेलवे स्टेशन पर एबीएस योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य के तहत व्यवस्थित वाहन पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। पहले, रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग असंगठित और अव्यवस्थित थी, जिससे पार्किंग की समस्याएं अत्पन्न होती थीं। नए निर्माण के बाद, पार्किंग क्षेत्र को आकर्षक लाइटिंग के साथ सजाया जाएगा, जिससे पूरा परिसर चमक उठेगा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के प्रवेश और निकासी के लिए एक भव्य गेट का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसका काम तेजी से पूरा हो रहा है। यह नया गेट आधुनिक डिजाइन में होगा, जिससे स्टेशन की सुविधा और सौंदर्य में वृद्धि होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आने वाले कुछ महीनों में पार्किंग की सुविधा पूरी तरह से चालू हो जाएगी। 


रीवा रेलवे स्टेशन में एबीएस योजना के तहत पार्किंग और गेट का निर्माण कार्य चल रहा है। काम पूर्ण होने के बाद परिसर व्यवस्थित हो जाएगा। पार्किंग में लाइटिंग का कार्य भी कराया गया है। 
- सत्येंद्र सिंह बघेल, रेलवे स्टेशन प्रबंधक