Rewa News: रीवा-प्रयागराज हाईवे भारी व्यस्त, छुट्टी के कारण महाकुम्भ में बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़
प्रयागराज जाने के लिए दो दिनों से श्रद्धालुओं की भीड़ में फिर से हुआ इजाफा, रीवा पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

रीवा। प्रयागराज जाने के लिए दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा हो गया जिसकी वजह से पुलिस की बेचैनी भी बढ़ने लगी है। प्रयागराज में भीड़ बढ़ने के बाद पुलिस को बार्डर में वाहनों को रोकना पड़ता है जिसकी वजह से भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है।
बताया गया है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में एक बार फिर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। दो दिनों से इस मार्ग में जाने वाले वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है और हजारों वाहन प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरकर प्रयागराज जा रहे है। एक दिन पहले करीब बारह हजार वाहन गुजरे थे जो सामान्य से ज्यादा थे। वहीं आज स्थिति ज्यादा गंभीर दिखी और वाहनों की संख्या में दो गुना बढ़ोत्तरी हो गई। लगातार श्रद्धालु कुम्भ स्नान करने के लिए जा रहे है जिसकी वजह से पुलिस की भी अब बेचैनी बढ़ने लगी है।
बताया गया है कि प्रयागराज में यदि भीड़ बढ़ती है तो पुलिस को फिर बार्डर में वाहनों को रोकने की स्थिति बन सकती है जिसकी वजह से पुलिस चिंतित है। हालांकि अभी प्रयागराज में भीड़ नियंत्रित है जिसकी वजह से बार्डर में वाहनों को रोकने की स्थिति अभी नहीं बनी है और वाहन बिना किसी रुकावट के जा रहे है। बार्डर में लगातार पुलिस बल तैनात है जो हर स्थिति निपटने के लिए चौकस है। प्रयागराज में स्थिति यदि बिगड़ती है तो शीघ्र यहां पर वाहनों को रोक दिया जाएगा।
कल्पवासियों के जाने से मिला अतिरिक्त स्थान
प्रयागराज में माघ महीने में कल्पवासी आते है जिनके तंबू गंगा नदी के किनारे लगे रहते है। माघ महीना खत्म होने के बाद प्रयागराज में अब वाहनों को खड़ा करवाने और श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त स्थान प्रशासन को मिल गया है जिसकी वजह से अब पहले से ज्यादा वाहनों को खड़ा करवाने की जगह मिल गई है जिससे हालात बहुत ज्यादा बिगड़ने की संभावना कम ही व्यक्त की जा रही है।
प्रयागराज नो-व्हीकल जोन घोषित
प्रयागराज में दो दिनों के लिए फिर से नोव्हीकल जोन घोषित हुआ है। 15 और 16 फरवरी को कुम्भ में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी ज्यादा होने की संभावना पहले से व्यक्त की जा रही थी जिसकी वजह से प्रयागराज को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। वाहन अब मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। उनको शहर के बाहर अलग-अलग पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। प्रयागराज में भीड़ बढ़ने से इसे नोव्हीकल जोन घोषित किया गया है।
ओवरक्राउडेड हुईं ट्रेनें
कुम्भ जाने वाले यात्रियों की भीड़ आज ट्रेनों में भी देखने को मिली है। रीवा से जाने वाली आनंद विहार ट्रेन में आज सामान्य से काफी ज्यादा भीड़ थी। इस ट्रेन से एक हजार कुम्भ यात्री गए है। हालत यह हो गई कि ट्रेन के सारे डिब्बों में कुम्भ यात्री भर गए थे जिससे रिवर्जवेशन वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जिन लोगों को दिल्ली की यात्रा करनी थी उनके लिए काफी मुश्किलें हो रही थी।
बताया गया है कि ट्रेन में आज कुम्भ यात्रियों की भीड़ बहुत ज्यादा थी। शनिवार और रविवार को अवकाश है जिसकी वजह से परिवार सहित लोग कुम्भ स्नान करने प्रयागराज गए है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन में भी श्रद्धालु की भीड़ जमा है जो अलग-अलग प्रदेशों और जिलों की है। उनके लिए भी रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रहा है जिससे प्रयागराज से भीड़ को निकाला जा सके।
इनका कहना है-
प्रयागराज रुट में जाने वाले वाहनों की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा है। अभी ट्राफिक को रोकने जैसी कोई स्थिति नहीं बन रही है और वाहनों में बैठकर श्रद्धालु लगातार कुम्भ स्नान करने के लिए जा रहे है। हमारी पुलिस बार्डर पर तैनात है और जैसी स्थिति बनेगी उसके हिसाब से पुलिस काम करेगी।
- विवेक लाल, एएसपी