Rewa News: रीवा पुलिस महाकुंभ यात्रियों को सुरक्षा देने के लिए चलाएगी हाइवे एम्बुलेंस गाड़ियां

एएसपी ने हरी झण्डी दिखाकर वाहनों को किया रवना, 24 घंटे ड्यूटी करेगा स्टाफ

 | 
Rewa

रीवा। हाइवे में कुंभ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हाइवे पेट्रोलिंग वाहन शुरू करने की नयी पहल पुलिस ने की है। हाइवे में पेट्रोलिंग वाहन दौड़ेंगे जो कुंभ यात्रियों को किसी भी तरह की आपराधिक घटनाओं से बचाने सहित उनको रास्ते में आने वाली दिक्कतों में मदद पहुंचेगी। यह गाड़ियां पूरे हाइवे में 24 घंटे पेट्रोलिंग करेगी जिससे कुंभ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

 
बताया गया है कि हाइवे में कुंभ यात्रियों के लिए पुलिस विभाग ने नई व्यवस्था की है। कुंभ यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने हाइवे पेट्रोलिंग वाहन शुरू किए है। वाहन में 24 घंटे पुलिसकर्मी रहेंगे और वे हाइवे में पेट्रोलिंग करेंगे। एक निश्चित दूरी में एक वाहन दौड़ेगा और इस बीच किसी कुंभ यात्री को यदि दिक्कत आ रही है या फिर उनके साथ कोई आपराधिक घटना हो रही है तो उनको मदद पहुंचाने का प्रयास करेगी। आज कंट्रोल रुम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने इन वाहनों को रवाना किया। हाइवे में तीन पेट्रोलिंग वाहन चलेंगे जिसमें एक चार की गार्ड रहेगा। 


बताया गया है कि दिन व रात में हर समय वाहन हाइवे में दौड़ेंगे। यदि कोई व्यक्ति फोन करके पुलिस की मदद मांगता है तो पुलिस तत्काल उसके पास तक पहुंचकर मदद करेगी। कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में सीएसपी रितु उपाध्याय, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, आरआई दिलीप तिवारी मौजूद रहे। एएसपी ने सभी कर्मचारियों को आदेशित किया है कि कुंभ में स्नान के लिए दूसरे प्रांतों से लोग आ रहे है। उन लोगो को रीवा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे में उनको हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास करें ताकि वे आराम से अपनी यात्रा कर सके।


पुलिस सहायता केन्द्र में की गई वाहन चालकों की जांच
पुलिस सहायता केन्द्र में वाहन चालकों की लगातार जांच की जा रही है। जांच में  नशेड़ी वाहन चालकों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हाइवे में कोई भी नशे की हालत में वाहन न चलाए और यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। बीती रात हाइवे से गुजरने वाले दो सैकड़ा वाहन चालकों की जांच की गई। हालांकि चेकिंग के भय से अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या में कमी आई है। 


इनका कहना है-
हाइवे पेट्रोलिंग वाहन शुरू किए गए है। तीन वाहन हाइवे में पेट्रोलिंग करेंगे। यदि किसी कुंभ यात्री को कोई दिक्कत आ रही है या फिर उनके साथ कोई घटना हो गई है तो उनको मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इसमें हर समय पुलिसकर्मी बैठकर हाइवे का भ्रमण करेंगे। 
-विवेक लाल, एएसपी रीवा