Rewa News: रीवा नगर निगम ने 12 घंटे तक लगातार चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
नाले के किनारे किया था बेजा कब्जा, नपानि ने पीएम आवास में हितग्राहियों को शिफ्ट कराया

पीएम आवास लेने के बाद भी बना रखा था झुग्गी-झोपड़ी
रीवा। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों एवं पुलिस बल के सहयोग से बंसल बस्ती के सैकड़ों की संख्या में किए गए अतिक्रमण हटाने एवं बस्ती पुर्नवसन की कार्यवाही की गई। कार्यवाही सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर सायं 7 बजे तक लगातार की गई इस दौरान कार्यवाही में 7 जेसीबी, 6 ट्रैक्टर लगाकर कार्य को पूर्ण किया गया।
इस दौरान 50 से अधिक हितग्राही परिवार को पीएम आवास रतहरा तक ट्रैक्टर की सुविधा मुहैया कराकर शिफ्ट कराया गया। इनके ठहरने के साथ ही रात्रि के भोजन पानी की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई है जिससे बस्ती के लोगों को मंगलवार को भोजन एवं रहने की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
बना रहता था बस्ती डूबने का खतरा
नगर निगम रीवा क्षेत्र अंतर्गत बंसल बस्ती, निराला नगर वार्ड 09 जो कि नाले के किनारे स्थित होने पर बरसात में बस्ती डूबने का खतरा भी बना रहता था। बस्ती में निवासरत पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन आवंटित किया जाकर उन्हें पक्के मकान में शिफ्ट कराते हुए उक्त स्थल को शांति व्यवस्था के साथ रिक्त करने की कार्यवाही की गई।
चेतावनी पर भी नहीं हटा रहे थे अतिक्रमण
कुछ अवैध कब्जाधारियों द्वारा वर्षों से कच्चा एवं पक्का मकान निर्मित कर बस्ती में निवास किया जा रहा था, साथ ही कई अनैतिक गतिविधियों की भी शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। बस्ती में निवासरत लोगों को नगर निगम द्वारा नोटिस एवं मुनादी कर लगातार बस्ती खाली किए जाने हेतु कई बार सूचित किया गया इसके बाद भी बस्ती के लोगों द्वारा बस्ती न खाली करने पर उक्त कार्यवाही नगर निगम प्रशासन द्वारा की गई।
बस्ती के लोगों को पीएम आवास मंजूर होने के बाद भी बस्ती नहीं छोड़ रहे थे जिन पर उक्त कार्रवाई की गई साथ ही जिन हितग्राहियों को आवास आवंटित है, उन्हें आवास में भी वाहन द्वारा सामग्री पहुॅचाकर शिफ्ट कराया गया।
रतहरा साइट का करेंगे विकास
उल्लेखनीय है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा रतहरा साइट पर आवास देने के साथ ही विभिन्न गतिविधियों एवं जीविकोपार्जन हेतु आवास के पास हितग्राहियों के लिए वर्किग सेड बनाया जाएगा, बंसल बस्ती की महिलाओं को व्यवसाय एवं जीविका को ध्यान में रखते हुए उन्हें वार्किंग सेड में उनके पारंपरिक व्यवसाय में लगने वाली मशीनिरी को एनयूएलएम के माध्यम से स्वसहायता के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही बच्चों के लिए आंगनबाडी, पार्क एवं दुकान बनाकर देने की योजना है। जिससे पीएम आवास रतहरा मे बस्ती पुर्नवसन के माध्यम से लोग अच्छे एवं बेहतर ढंग से साफ-स्वच्छ वातावरण में जीवन यापन कर सके।
संदिग्ध गतिविधियों का बन गया था अड्डा
बताया गया है कि निराला नगर बस्ती का क्षेत्र लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों का अड्डा बना हुआ था। स्थानीय रहवासियों के लिए रात्रि में बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया था। यही नहीं, इस क्षेत्र के समीप स्थित शैक्षणिक संस्थान जिनमें सरस्वती स्कूल, पॉलीटेक्निक कालेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के शिक्षण पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा था।
लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम द्वारा अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी, इसे प्रभावी रूप से क्रियान्वित नगर निगम की निर्माण, राजस्व एवं अतिक्रमण की सभी टीमों द्वारा किया गया। इस कार्रवाई के दौरान आधा सैकड़ा से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस बल मौजूद रहा।