Rewa News: रीवा नगर निगम ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बनाई कार्ययोजना
जल संरक्षण, हरित क्षेत्र के विस्तार एवं वर्षा जल संचयन तथा जल स्त्रोतों की साफ -सफाई पर आयुक्त ने दिए निर्देश

रीवा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर में 30 मार्च से 30 जून 2025 तक जल गंगा संर्वधन अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में शहर में जल संरक्षण एवं हरित विकास विस्तार को बढ़ावा देने के लिए निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जल संरक्षण एवं हरित क्षेत्र के विस्तार एवं वर्षा जल संचयन तथा जल स्त्रोतों की साफ सफाई को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा निगम आयुक्त द्वारा इन योजनाओं के क्रियांन्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने कहा कि इस अभियान को अवसर के रूप में मनाया जाएl
अभियान के तहत् शहर के सभी हैण्डपम्पो के पास सोकपिट बनाकर ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज एवं अन्य वाटर रिचार्ज स्थलों का चिन्हांकन कर एक्यूफर मैनेजमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। शहर के सभी शासकीय भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग बनाने के निर्देश दिए साथ ही प्रत्येक वार्ड में रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित करने की योजना बनाई जाएl
आयुक्त डॉ. सोनवणे ने शहर के अव्यवस्थित व बिगड़े स्वरूप वाले पार्को को चिन्हित कर पुर्नविकसित करने के साथ नए पार्क विकसित करने की योजना बनाए जाने के निर्देश दिए और आगामी पर्यावरण दिवस पर शहर में 1 लाख पौधरोपण करने का लक्ष्य रखते हुए कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए।
बहुरेंगे ऐतिहासिक अजब कुंवरि की बावड़ी के दिन
ऐतिहासिक अजब कुवरी की वावड़ी की बाउड्रीबाल बनाकर सुरक्षित कर एवं पार्क विकसित कर सौन्दर्यीकरण की योजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही शहर के विभिन्न पार्को में लगे ओपन जिम के उपकरणों को दुरूस्त कराने एवं उचित रखरखाव के निर्देश दिए। शहर में स्थित तालाब जो अपने अस्तित्व को खो रहे है उनकी साफ -सफाई कर नहर से जोड़कर वाटर चार्ज कर नया स्वरूप देने की बात कही।
टीम गठित कर शहर में मौजूद कुओं, जलस्त्रोतों को सुरक्षा उपकरण के साथ कुओं की सफाई एवं सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिए। गर्मी के मौसम में पानी की समस्या पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जनभागीदारी से सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ, वाटर एटीएम लगाए जाने की बात कही एवं जल प्रदाय टीम को निर्देशित किया कि नागरिकों के पेयजल की समस्या के त्वरित समाधान हेतु सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाय एवं आवश्यक स्थलों पर टैन्कर द्वारा पानी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
बारिश के मौसम की तैयारी अभी से
वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए शहर में संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी हेतु जो नालियॉ मंजूर की गई है उनका कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाय एवं जो बाकी है उन्हें तत्काल चिन्हित कर उचित व्यवस्था बनाया जाय जिससे जलभरॉव की समस्या उत्पन्न न हो।
शहर के नालों के शोधन हेतु एसटीपी का सीघ्र संचालन सुनिश्चित किया जाय साथ ही शहर में ओवर फ्लो और सार्वजनिक स्थानों पर पानी के अपव्यय को रोकने के लिए आवश्यक उपाय जिनमें नलों के लीकेज को सुधारने, टूटे हुए नलों को बदलने एवं पाइप लाइनों के लीकेज को सुधारने तथा चोक नालियों के सफाई सुनिश्चित की जाए।
निगम आयुक्त ने इन सभी योजनाओं को जल्द से जल्द क्रियांन्वयन करने के निर्देश दिए जिससे जल संरक्षण एवं हरित क्षेत्रों का विस्तार को बढ़ावा मिले एवं पेयजल एवं वर्षाकाल में जल भरॉव समस्या पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
ये रहे उपस्थित
बैठक में कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, उपायुक्त एमएस सिद्दीकी, सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी, रामनरेश तिवारी, केएन साकेत, सहायक यंत्री एसके गर्ग, पीएन शुक्ला, एसएन द्विवेदी, अम्बरीश सिंह, अभिनव चतुर्वेदी, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविन्द चतुर्वेदी, मुरारी कुमार के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।