Rewa News: रीवा सांसद बोले- जिले में पेयजल की समस्या के समुचित समाधान के करें प्रयास

नलकूपों एवं हैण्डपंपों में रिचार्ज के लिए सोकपिट निर्माण कराएं: जनार्दन मिश्र

 | 
Rewa

रीवा। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में विधानसभा क्षेत्र मनगवां और त्योंथर में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि जिले में पेयजल की समस्या में समुचित समाधान के सभी प्रयास किए जाए। विभागीय अधिकारी पंचायतों से समन्वय बनाकर प्रत्येक गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराएं।


 खराब हैण्डपंपों के सुधार तथा बंद नल जल योजनाओं में सुधार के कार्य प्राथमिकता से किए जाए। किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या होने पर तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। पंचायतों की नल जल योजनाओं के नलकूपों व हैण्डपंपों में रिचार्ज के लिए सोकपिट का निर्माण भी कराया जाए।


पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं
सांसद ने कहा कि जल स्तर घटने तथा अन्य कारणों से ग्रामीण क्षेत्रों व कस्बों में पेयजल आपूर्ति में कठिनाई आ रही है। गर्मी बढ़ने के साथ यह समस्या और भी बढ़ेगी। ऐसी स्थिति में पूर्व से ही इन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि जल निगम द्वारा जहां पाइप लाइन डाल दी गयी है वहां वैकल्पिक तौर पर पीएचई के जल स्त्रोत से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करायी जाए।


ये रहे उपस्थित
बैठक में त्योंथर विधायक, मनगवां विधायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री जल जीवन मिशन के जल प्रबंधक, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।