Rewa News: अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में 'रीवा' प्रथम

कलेक्टर ने जिले के उद्यमियों एवं उद्योग विभाग को दी बधाई

 | 
Rewa

रीवा। उद्योग विभाग के तहत संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तथा अन्य लघु उद्यमों की सफल इकाईयों से निरंतर विभिन्न वस्तुओं का उत्पादन किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर इनका विपणन होने के साथ प्रदेश और देश के प्रमुख व्यापार मेलों में भी इन वस्तुओं की बिक्री की जा रही है। 


दिल्ली में प्रगति मैदान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में भी रीवा जिले के विभिन्न उद्यमों के उत्पाद रखे गए थे। व्यापार मेले में लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग; एमएसएमई इकाई के उत्पाद प्रदर्शन में मध्यप्रदेश में रीवा जिले को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। 


कलेक्टर प्रतिभा पाल को जिला महाप्रबंधक उद्योग जेपी तिवारी ने पुरस्कार के रूप में प्राप्त ट्रॉफी कलेक्टर कार्यालय में भेंट की। कलेक्टर ने रीवा जिले के उद्यमियों एवं उद्योग विभाग को इस सफलता के लिए बधाई दी है।