Rewa News: महाकुम्भ यात्रियों को राहत, खुला हाइवे; रीवा के चाकघाट बॉर्डर से छोड़े गए 50 हजार से अधिक वाहन

तीन दिन से विन्ध्य-महाकौशल में महाजाम बना था श्रद्धालुओं की मुसीबत का सबब, मिली राहत 

 | 
Rewa

रीवा। प्रयागराज में गंगा स्नान करने की इच्छा लेकर दूर-दराज से आ रहे लोगो के लिए तीसरा दिन काफी राहत भरा रहा। आज सुबह से हाइवे में ट्रैफिक को खोला गया जिसकी वजह से दो दिनों से जाम में फंसे वाहनों को कुंभ के लिए रवाना किया गया। श्रद्धालुओं को दो दिनों तक जाम में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।


 बताया गया है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की वजह से दूसरे प्रांतों से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पिछले तीन दिनों से प्रयागराज में काफी ज्यादा भीड़ थी और वहां की सारी पार्किग कुंभ यात्रियों से भर गई थी जिसकी वजह से अतिरिक्त वाहनों का प्रयागराज में प्रवेश रोकना पड़ा। इसकी वजह से चाकघाट बॉर्डर पर वाहनों को रोक दिया गया।

दो दिनों तक हाइवे पूरी तरह से जाम रहा। बेला से लेकर चाकघाट तक हजारों वाहन जाम में फंसे हुए थे जिनके लिए आगे बढ़ना मुश्किल हो रहा था। कुंभ यात्रियों के लिए भोजन, पानी सहित दूसरी आवश्यकताओं की पूर्ति प्रशासन कर रहा था।


 बताया गया है कि तीसरा दिन महाकुम्भ यात्रियों के लिए काफी राहत भरा रहा। आज सुबह चार बजे से हाइवे में ट्रैफिक को खोला गया। करीब पचास हजार से अधिक वाहनों को प्रयागराज के लिए छोड़ा गया जिसकी वजह से श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए रवाना हुए।

दो दिनों से चाकघाट बॉर्डर सहित हाइवे के दूसरे स्थानों में श्रद्धालु जाम में फंसे हुए थे। कई लोगों की हिम्मत तो बीच में जवाब दे गई और उन्होंने अपनी महाकुम्भ यात्रा स्थगित कर वापस लौट गए लेकिन जो लोग महराष्ट्र, आंध्रपदेश, तेलंगाना, तमिलनाडू जैसे प्रदेशों से आ रहे थे उनके लिए यात्रा को बीच में रोकना कठिन था। जाम से लड़ते हुए वे महाकुम्भ के लिए रवाना हो गए।


स्थानीय युवकों ने लगातार किया भोजन वितरित

REWA

हाइवे में जहां लाखों लोग जाम में फंसे हुए थे तो उनकी सहायता के लिए स्थानीय युवक आगे आये और उन्होंने उम्मीद से बढ़कर महाकुम्भ यात्रियों की मदद की। महाकुम्भ यात्रियों को लगातार भोजन बनवाकर उनको वितरित किया गया है। यहां तक कि बच्चों के लिए दूध और पानी भी महाकुम्भ यात्रियों को दिया गया। चंद्रशेखर युवा उत्थान समिति द्वारा महाकुम्भ यात्रियों को भोजन वितरित किया गया। समिति के अध्यक्ष अनिकेत मिश्रा सहित अन्य लोग लगातार महाकुम्भ यात्रियों की मदद करने में लगे रहे। 


हाइवे में खराब वाहनों की समस्या

REWA


जाम की वजह से वाहनों के खराब होने से अब एक नई समस्या खड़ी हो गई है। जो वाहन जाम में फंसे थे उनकी क्लच प्लेट खराब हो गई और ऐसे में वाहन बीच रास्ते में खड़े हो गए जिसकी वजह से जाम की स्थिति और गंभीर हो गई। वाहन खराब होने की वजह से महाकुम्भ यात्री बीच रास्ते में फंस गए है। इन वाहनों को किनारे हटवाने में प्रशासन को भी मुश्किलें आ रही है क्योंकि अगर वाहन नहीं हटवाए गए तो जाम लगेगा और एक्सीडेंट होने की संभावना भी बढ़ जायेगी।


कुंभ यात्रियों को नहीं मिल रहा ठिकाना, पेड़ों के नीचे आराम
महाकुम्भ यात्रियों को आराम के लिए कहीं ठिकाना नहीं मिल रहा है। शहर के सारे होटल व लाज फुल है और उनमें कमरे में नहीं मिल रहे है। ऐसे में कुंभ यात्रियों को खुले मैदान में पेड़ों के नीचे ही आराम करना पड़ रहा है। हालत तो यह है कि बाईपास के ढाबे भी भरे हुए है। लोगों को आराम के साथ खाने की समस्या भी हो रही है।


पानी 40 रुपए बाटल, 60 की दाल 100 रुपए
जाम की वजह से होटल और ढाबा संचालकों द्वारा खाने पीने के सामान का मुंह मांगा पैसा लिया जा रहा है। हाइवे के किनारे पानी की बॉटल चालीस रुपए की मिल रही है जो बीस रुपए की बिकती थी। इसके अलावा ढाबे में 60 रुपए की हाफ प्लेट मिलने वाली दाल का दाम 100 रुपए हो गया है। मुश्किल की इस घड़ी में अपनी तिजोरी भरने वालों की भी कमी है और लोग मुनाफा कमाने के लिए महाकुम्भ यात्रियों को लूट रहे है। जाम के आसपास वाले स्थान में स्थानीय युवक भी पानी की बॉटल बेंचते हुए नजर आ रहे है। 


मालवाहक वाहनों की हाइवे में कतार

REWA

कुंभ स्नान की वजह से हाइवे में जाम लगा हुआ है जिसकी वजह से मालवाहक वाहन भी खड़े हुए है और वे सामान लेकर नहीं जा पा रहे है। हाइवे में मालवाहक वाहनों की कतार देखने को मिल रही है। एक ट्रक चालक ने बताया कि वह क्लिंकर लोड करके शंकरगढ़ जा रहा था और दो दिनों से रायपुर कर्चुलियान के पास खड़ा है। उसके साथ 7 ट्रक चालक है जो यहां पर कतार से खड़े हुए है।


इनका कहना है-
प्रयागराज में भीड़ कम हो गई है जिसकी वजह से बॉर्डर से वाहनों को छोड़ दिया गया है। सारे वाहन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए है। फिर प्रयागराज से जैसा निर्देश मिलेगा उसके हिसाब से आगे वाहनों को रोका जायेगा। अभी स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और वाहनों को प्रयागराज भेजा जा रहा है।
-विवेक सिंह एसपी रीवा