Rewa News: अधबने मकान के भीतर रेजा के साथ किया था रेप, दुष्कर्मी ठेकेदार गिरफ्तार

गुड मॉर्निंग डिजिटल।
रीवा के कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा शहर के निर्माणाधीन मकान में श्रमिक लड़की से दुष्कर्म करने वाला ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि घटना के दिन आरोपी लेबर मंडी से ननद-भौजाई को बाइक में बैठाकर साइड ले गया। वहां भाभी मकान के बाहर तो लड़की अंदर कार्य कर रही थी। इसी बीच ठेकेदार ने श्रमिक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं वारदात के बाद पीड़िता चिल्लाते हुए बाहर आई। ऐसे में ठेकेदार मौके का फायदा उठाते हुए डरकर भाग गया।
मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एपी सिंह ने बताया कि 20 अक्टूबर को फरियादिया लड़की अपनी मां के साथ थाने आई। मौखिक रूप से गलत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि वह गुढ़ रोड स्थित एक गांव की रहने वाली है। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती थी। वारदात वाले दिन घोघर स्थित पचमठा मंदिर के पीछे वाली कालोनी में ठेकेदार ऋषि जायसवाल के काम पर गई थी। वहां उसने एक कमरे में बंदकर दुष्कर्म किया है।
नंबर ट्रेस कर पता लगाया लोकेशन
वहीं लड़की की शिकायत के बाद एक्टिव हुई सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी ऋषि उर्फ ऋषिकेश जायसवाल पुत्र वंशपति जायसवाल निवासी रामपुर नैकिन जिला सीधी के पुश्तैनी गांव में जाकर दबिश दी। साथ ही रीवा स्थित नगरिया मोहल्ले से जानकारी जुटाई। फिर भी आरोपी चकमा देता रहा। जिसके बाद साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस पर डाल दिया। साथ ही नाते और रिश्तेदारों के घरों पर मुखबिर सक्रिय किए गए। बीते दिन आरोपी के रीवा आने की भनक पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा है।
कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज
आरोपी ठेकेदार के खिलाफ पीड़िता की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 944/2022 आईपीसी की धारा 376(3), 323, 506, 3(1)(2), 3(2)(1) एवं 3/4 पोस्को एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना शुरू गई थी। वहीं गिरफ्तारी के बाद थाने में कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद ठेकेदार को जिला न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।