Rewa News: रीवा में मॉडिफाई साइलेंसर बेचने पर दुकान में रेड, दुकानदार पर कार्रवाई

सिविल लाइन पुलिस व यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर आधा दर्जन साइलेंसर किये जब्त

 | 
Rewa News

रीवा। रीवा में मोटर साइकिलों में मोडीफाइ साइलेंसर लगाकर घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस का अभियान फिर से शुरू हो गया है। आज पुलिस ने दुकानदार पर कार्रवाई की है। वह मोडीफाइ साइलेंसर वाहनों में लगाता था। पुलिस ने उसकी दुकान से साइलेंसर जब्त किये है। वहीं उसके विरुद्ध कार्रवाई कर पूरे मामले को विवेचना में लिया गया है।

 

बताया गया है कि रीवा शहर में मोडीफाइ साइलेंसर लगाकर घूमने वाले दे पहिया वाहनों की बाढ़ आ गई है। कई युवक अपने वाहन में मोडीफाइ साइलेंसर लगाकर घूमते है जिसकी वजह से दूसरे वाहनों को परेशानियां होती है। एसपी के आदेश पर आज यातायात पुलिस और सिविल लाइन थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवार्ठ करते हुए खन्ना चौराहा की एक दुकान में रेड कार्रवाई की।

 

जानकारी के मुताबिक, दुकानदार उस समय एक मोटर साइकिल में मोडीफाइ साइलेंसर लगा रहा था तभी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दुकान की तलाशी लेकर वहां से 5 पांच साइलेंसर जब्त किये है और एक साइलेंसर उसने बाइक में लगाया था। बताया गया है कि पुलिस ने सारे साइलेंसरों को जब्त कर लिया है। दुकानदार बाहर से साइलेंसर लेकर आता था। उसको 1300 रुपए में दो पहिया वाहन चालकों को बेंचता था। ज्यादातर युवक मोटर साइकिल में मोडीफाइ साइलेंसर का इस्तमाल करते थे। पुलिस ने सारे साइलेंसर जब्त कर लिये और दुकानदार के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

रीवा शहर के भीतर मोडीफाइ साइलेंसरों की वजह से दुर्घटना भी हो चुकी है। दो पहिया वाहन चालक काफी तेज वाहन चलाते हुए निकलते है जिसकी वजह से दुर्घटना होती है। थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि दुकानदार मोडीफाइ साइलेंसर बेंचता था। उसके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। न्यायालय उसके खिलाफ जुृर्माने की कार्रवाई करेगा।