Rewa News: रीवा में शराबियों को पकड़ने पुलिस ने पटके लट्ठ, चौराहों में हुई धरपकड़
नशाखोरी के खिलाफ रीवा पुलिस ने चलाया अभियान, गांव-गांव कसी जाएगी नकेल

रीवा। शराबियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बीती रात शहर के कई चौराहों में कार्रवाई की है। जो लोग ठेलों व गुमटियों की आड़ लेकर शराब पीते है उन सभी को पुलिस ने पकड़ा और उनके विरुद्ध कार्रवाई की है। कार्रवाई से नशेड़ियों में भी हड़कंप की स्थिति देखने को मिली।
बताया गया है कि सार्वजनिक स्थलों में नशाखेारी करने वालों को बीती रात पुलिस ने पकड़ा है। शाम के समय चौराहों में लगने वाले ठेलों में नशेड़ी एकत्र होते है और उनके द्वारा सार्वजनिक स्थानों में जाम छलकाए जाते है जिसकी वजह से अराजकता की स्थिति बनी रहती है। रात में अक्सर इनकी वजह से घटनाएं भी होती है और शराब नशे की हालत में विवाद करते है। इसकी वजह से बीती रात पुलिस ने शहर के कई चौराहों में नशेड़ियों की धरपकड़ की थी।
बताया गया है कि पुलिस को सबसे ज्यादा पियक्कड़ समान ओवरब्रिज के नीचे मिले। यहां पर लाइन से ठेलों की कतार लगती है और इन ठेलों की आड़ में लोग जाम भी छलकाते है। इसके अलावा सिरमौर चौराहा, अस्पताल चौराहा सहित कई अन्य चौराहों से भी नशेड़ियों को पकड़ा गया है। उन सभी के विरुद्ध अबकारी एक्ट का प्रकरण कायम किया गया है।