Rewa News: रीवा में गौ-तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई, तीन धराए
गुढ़ पुलिस ने की कार्रवाई, मुक्त कराए गए मवेशी

रीवा। गौ तस्करों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकउ़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। वे क्रुरतापूर्ण तरीके से मवेशियों को लेकर जा रहे थे जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई और तीनों आरोपियों को गिर तार कर लिया। उनके पास से मवेशियों को भी मुक्त कराया गया है।
बताया गया है कि पुलिस ने गौ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की है। बीती रात मवेशियों को तस्कर क्ररतापूर्ण तरीके से लेकर जा रहे थे। इसकी सूचना कुछ लोगों ने पुलिस को दी जिस पर पुतिलस स्पॉट में पहुंच गई। तीन आरोपियों गौवध के लिए मवेशियों के लिए क्रुर तरीके से लेकर जा रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास जो मवेशी थे उनको भी मुक्त कराया गया। आरोपियों को पूछतांछ हेतु पुलिस थाने ले कर आई जिनसे गौ तस्करी के बारे में पूछताछ चल रही है।
बताया गया है कि आरोपी अली मोह मद पिता हजरत मोहम्मद 50 साल साकिन बारी जिला सीधी, रामचरित यादव पिता बृजलाल यादव 35 साल साकिन बारी जिला सीधी, फरीद खान पिता मुन्ना खान 34 वर्ष निवासी बारी जिला सीधी है। तीनों आरोपियों मवेशियों को तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे। पुलिस ने उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।