Rewa News: रीवा में पुलिस ने दिखाई अमानवीयता, सड़क पर बैठे कुत्ते पर चढ़ाई गाड़ी

सिटी कोतवाली थाने की थी डायल 100 गाड़ी, एसपी ने जांच के  दिए आदेश

 | 
Rewa

रीवा। पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। रात में गुजरी पुलिस की डायल 100 गाड़ी ने सड़क में बैठे एक कुत्ते के ऊपर चढ़ा दी जिससे कुत्ते की मौत हो गई लेकिन पुलिस ने अपने वाहन को रोककर उसको इलाज करवाना तक उचित नहीं समझा। यह प्रकरण सामने आने के बाद एसपी ने जांच के आदेश जारी कर दिए है।


 बताया गया है कि पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दूध मंडी के पास कुछ कुत्ते रात में सड़क पर बैठे हुए थे। उसी समय पुलिस की एफआरबी गाड़ी निकली। एफआरबी ने कुत्ते के पास आकर हॉर्न को बजाया लेकिन उसके हटने का इंतजार नहीं किया और चालक ने गाड़ी बढ़ा दी जिसकी वजह से गाड़ी कुत्ते के ऊपर से गुजर गई और वह मर गया।


 इस घटना के उपरांत ड्राइवर ने गाड़ी रोककर कुत्ते की हालत देखना तक उचित नहीं समझा और चला गया। बताया गया है कि पुलिस का यह अमानवीय चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। सीसीटीवी कैमरे का फुटेज आज वायरल हुआ है जिसमें पुलिस की गाड़ी कुत्ते को कुचलते हुए नजर आ रही है। वीडियो नजर में आने के बाद एसपी ने जांच के आदेश जारी कर दिए है।


इनका कहना है-
डायल 100 गाड़ी भ्रमण कर रही थी जिसके चालक ने कुत्ते के पास आकर हार्न बजाया। बाद में उसी वाहन से कुत्ता कुचल गया है। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसकी जांच के लिए आदेश दिए गए है। जांच उपरांत जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
-विवेक सिंह, एसपी रीवा