Rewa News: रीवा के बजरंग नगर गोली काण्ड में पुलिस ने जब्त की पिस्टल, आरोपी से पूछतांछ जारी

विश्वविद्यालय पुलिस ने आरोपी को किया था गिरफ्तार, आरोपी की निशानदेही पर हुई कार्यवाही

 | 
Rewa

रीवा। युवक को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने न्यायालय से रिमांड में लिया। उसने जिस पिस्टल से फायर किया था उसको एक सूनसान स्थान में छिपाया था। उक्त पिस्टल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी से अभी आगे की पूछतांछ चल रही है। वहीं किशोर केा बाल न्यायालय में पेश कर दिया गया था। पुलिस लगातार प्रकरण में दूसरे आरोपियों की संलिप्तता का पता लगा रही है। 


बताया गया है कि सत्यम तिवारी उर्फ सत्यम मोराई साकिन मोराई थाना विवि पर गत दिवस बजरंग नगर के पास अज्ञात आरोपियों ने गोली चलाई थी जिसमें वह जख्मी हो गया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का अपराध कायम किया और आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी। 


पुलिस ने घटनाकारित करने वाले आरोपी मो. मंजर उर्फ पियूष पिता मो. बली अहमद अंसारी 28 साल निवासी निराला नगर थाना विवि और उसके नाबालिग दोस्त को पकड़ा था जिसने गोली चलाना स्वीकार किया था।


बताया गया है कि आरोपी को पुलिस ने न्यायालय से रिमांड में लिया। जिस पिस्टल से उसने गोली चलाई थी वह बरामद नहीं हो पाई थी। पुलिस ने रिमांड में उससे पूछतांछ की तो आरोपी ने रिंग रोड पेट्रोल पंप के पास पिस्टल को जमीन गाड़ने की जानकारी दी। 


पुलिस उनके बताए स्थान से पिस्टल और एक जिंदा कारतूस को जब्त किया। अभी आरोपी से आगे की पूछताछ चल रही है। उसके नाबालिग साथी को एक दिन पहले बाल न्यायालय में पेश किया गया था जिसको बाल संप्रेक्षण बंदी गृह भेज दिया गया था। पुलिस ने पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया है।


इनका कहना है-
युवक पर बजरंग नगर मोहल्ले में गोली चलाने वाले मामले का खुलासा कर आरोपी और उसके नाबालिग दोस्त को पकड़ा गया था। आरोपी को रिमांड लेकर उससे पिस्टल जब्त कर ली गई है जिससे उसने गोली चलाई थी। प्रकरण की अभी आगे की विवेचना चल रही है।
-शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी रीवा