Rewa News: रीवा मेें लाखों रूपए के मोडीफाइड साइलेंसर्स पर पुलिस ने चलवाया रोड रोलर

यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग में जब्त किये थे साइलेंसर

 | 
Rewa

रीवा। मोटर साइकिल में तेज आवाज के साइलेंसर लगवाकर सड़क में स्टंट दिखाने वाले युवकों पर पुलिस की कार्रवाई भारी पड़ गई। पुलिस ने वाहन चेकिंग कर गाड़ियों से मोडीफाइ साइलेंसरों को निकलवाया जिनका आज थाने के सामने नष्टीकरण कराया गया है। लाखों रुपए कीमत के साइलेंसरों पर रोड रोलर चलवाया गया है। 


बताया गया है कि मोडीफाइ साइलेंसरों का आज पुलिस ने नष्टीकरण करवाया है। मोटर साइकिलों में कंपनी द्वारा दिये गये साइलेंसरों को निकलवाकर युवक स्टंट दिखाने के लिए दूसरे मोडीफाइ साइलेंसर लगवा लेते है। इन साइलेंसरों से ध्वनि प्रदूषण होता है और एक्सीडेंट की संभावना बन जाती है जिसकी वजह से इन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद युवक इसका इस्तमाल करते है। यातायात पुलिस ने इन वाहन चालकों की लापरवाही पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से कार्रवाई की और बड़ी संख्या में मोडीफाइ साइलेंसर जब्त कर लिये। 


बताया गया है कि आज मोडीफाइ साइलेंसरों का नष्टीकरण यातायात पुलिस ने करवाया है। यातायात पुलिस ने थाने के सामने करीब 100 मोडीफाइ साइलेंसरों को रखकर उनके ऊपर रोड रोलर चलवाया है। इन साइलेंसरों को पुलिस ने नष्ट करवाया है। नष्ट कराये गये साइलेंसरों को अब नीलाम करवाया जायेगा। यातायात पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए आज काफी सं या में लोग एकत्र रहे।


दुकानदारों पर भी शुरू होगी कार्रवाई
शहर के भीतर जिन दुकानदारों द्वारा मोडीफाई साइलेंसर बेचे जाते है उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। यातायात पुलिस ऐसे दुकानदारों को चिंहित कर रही है जिनके द्वारा इसकी बिक्री की जाती है। उनको नोटिस जारी कर कार्रवाई हेतु बिक्री रोकने के लिए आदेशित किया जायेगा। इसके बाद भी वे यदि नहीं मानते है तो उनके विरुद्ध आगे कार्रवाई की जायेगी। गत वर्ष कई दुकानदारों के यहां रेड कार्रवाई कर पुलिस ने मोडीफाइ साइलेंसर जब्त किये थे।


बाइक में स्टंट दिखाने के लिए युवक करते है इस्तेमाल
मोडीफाइ साइलेंसरों का इस्तमाल युवक करते है जो बाइक में स्टंट दिखाते है। इनमें ज्यादा सं या स्कूल व कालेज के छात्रों की होती है जो तेज आवाज करते हुए बगल से निकलते है। इससे पैदल जाने वाले राहगीर और दूसरे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। इनसे निकलने वाली तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण होता है। इसलिए कंपनी से भी अब सामान्य आवाज वाले साइलेंसर लगाकर वाहन निकाले जाते है।


इनका कहना है-
मोडीफाइ साइलेंसरों का आज नष्टीकरण कराया गया है। कार्रवाई के समय इनको जब्त किया गया था। वाहन चालक अक्सर मोडीफाइ साइलेंसर लगवा लेते है जिससे वे सड़क पर तेज आवाज करते हुए निकलते है। इसकी वजह से अक्सर हादसे होते है। सभी साइलेंसरों को रविवार को रोड रोलर चलवाकर नष्ट किया गया है।
-अनीमा शर्मा, टीआई ट्राफिक थाना