Rewa News: रीवा में डीजल चोरी करने वाले बदमाशों तक पहुंची पुलिस, वाहन लगा हाथ

रायपुर कर्चुलियान में पलटा बदमाशों का वाहन, गाड़ी छोड़कर भागने में हुए कामयाब

 | 
Rewa

रीवा। राष्ट्रीय राजमार्ग में पुलिस की नींद उड़ाने वाले अज्ञात बदमाशों तक पुलिस पहुंच गई है। बीती रात बदमाशों का स्कॉर्पियो वाहन पुलिस को मिल गया। बदमाश घटनाकारित कर भाग रहे थे लेकिन उनका स्कार्पियो पलट गया। दुर्घटना के उपरांत आरोपी अपने वाहन को छोड़कर भागने में कामयाब हो गए। सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई जिसने वाहन को कब्जे में ले लिया है। बदमाशों की सरगर्मी से पुलिस पतासाजी करने में लगी हुई है।


 बताया गया है कि डीजल चोरी करने वाले बदमाशों की गैंग का पुलिस जल्द खुलासा करती है। हाइवे में बदमाश काफी समय से डीजल चोरी की घटनाएं कारित कर रहे थे। रात में अक्सर ड्राइवर ढाबे के आसपास वाहन खड़ा सो जाते हे और बदमाश उनके वाहन से डीजल चोरी करके भाग जाते है। यह गिरोह काफी समय से पुलिस के नासूर बना हुआ था और पुलिस भी इनकी सरगर्मी से पतासाजी करने में लगगी हुई थी। बीती रात बदमाशों का वाहन रायपुर कर्चुलियान के आगे बेलगाम होकर पलट गया। 


बताया गया है कि चोरगढ़ी के पास एक बस खड़ी थी जिसका रात में बदमाश साढ़े तीन सौ लीटर डीजल निकाले और उसके बाद भाग रहे थे लेकिन रात में उनकी गाड़ी पलट गई जिसकी वजह से पूरा डीजल गाड़ी में ही रह गया। पकड़े जाने के डर से उनको गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा। 


सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। गाड़ी में बड़ी मात्रा में डीजल व पाइप रखा हुआ था। पुलिस गाड़ी को थाने ले आई और बदमाशों की पतासाजी में लग गई है। बदमाशों ने कई थाना क्षेत्र में घटनाएं की थी और पुलिस लगातार उनकी पतासाजी करने में लगी हुई थी। अब यह गिरोह पुलिस के राडार में आया है।


आरटीओ से मांगी जाएगी वाहन की जानकारी
जिस वाहन से बदमाश घटनाकारित करने आए थे उसकी जानकारी आरटीओ विभाग से पुतिलस मंगवाएगी। जो वाहन मालिक होगा उसको सबसे पहले पकड़ा है जिससे पूछताछ उपरांत दूसरे बदमाशों के बारे में जानकारी मिल पाएगी। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी करने में लग गई है।