Rewa News: रीवा में पुलिस पर चढ़ा रील का बुखार, महिला पुलिसकर्मियों ने वर्दी में रील बनाकर किया पोस्ट

एसपी ने दिए जांच के आदेश, आरक्षकों पर हो सकती है कार्रवाई

 | 
Rewa

रीवा। महिला पुलिसकर्मियों पर रील का बुखार चढ़ रहा है। ज्यादातर महिला कर्मचारी रील बनाकर सोशल मीडिया की स्टार बन रही है। यह रील अब उनके गले की हड्डी बन सकता है। एक महिला प्रधान आरक्षक ने रील बनाकर वायरल किया था। जब उसकी रील पर बवाल मचा तो उसने एकाऊंट डिलिट कर दिया। रील अधिकारियों तक पहुंच गई जिस पर जांच के आदेश जारी हो गए। 


बताया गया है कि पुलिसकर्मियों पर रील का बुखार बढ़ रहा है। कई पुलिसकर्मी रील बनाते है और उसको वायरल करते है। ड्यूटी में वर्दी पहनकर रील बनाते है। इसमें महिला पुलिसकर्मियों की संख्या काफी ज्यादा है जो रील बनाती है।

सिटी कोतवाली थाने की एक प्रधानआरक्षक संध्या वर्मा की रील समय काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। ड्यूटी में वदी्र पहनकर महिला आरक्षक ने अलग-अलग स्थानों की रील वायरल की है। पुलिस की गाड़ी, न्यायालय सहित अन्य स्थानों में उसने बैठकर रील बनाई जो वायरल हो रही है।


 बताया गया है कि यह रील अधिकारियों तक पहुंच गई हे। रील सामने आते ही एसपी ने जांच हेतु आदेशित कर दिया है। उसकी रील में बवाल होने पर उसने तुरंत पोस्ट को डिलिट कर दिया। भोजपुरी गांव में बनाई गई यह रील काफी सुर्खियां बंटो रही है लेकिन अब यह रील गले का फंदा भी बन सकती है और उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।


कई पुलिसकर्मियों की रील हो चुकी है वायरल
कई पुलिसकर्मी रील बनाने में ज्यादा इंट्रेस्ट लेते है। पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड़कर रील बनाते है। इनमें महिला पुलिसकर्मी सबसे आगे है। कुछ दिन पहले सगरा थाना प्रभारी की रील भी सामने आई थी जिसमें वे वर्दी में रील बनाकर उसको वायरल की थी। इस तरह कई कर्मचारी ऐस है जिनका ध्यान ड्यूटी से रील में रहता है। इन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाई हो सकती है।


इनका कहना है-
महिला कर्मचारियों की रील सामने आई है। ड्यूटी में वर्दी पहनकर उन्होंने रील बनाई थी। इस प्रकरण में जांच के आदेश जारी कर दिए गए है। इसके साथ ही दूसरे कर्मचारियों को भी इस तरह की गतिविधियों दूर रहने के लिए आदेशित किया गया है।
-विवेक सिंह, एसपी रीवा