Rewa News: रीवा में वाहन चेकिंग में पुलिस को मिली चोरी की मोटर साइकिल

आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, अन्य घटनाओं का भी हो सकता है खुलासा

 | 
Rewa

रीवा। पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटर साइकिल मिली हे। पुलिस ने एक दिन पूर्व बिना नम्बर वाहनों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था और इस अभियान में यह मोटर साइकिल मिली थी। चोरी करने वाले एक आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। उससे दूसरी घटनाओं के संबंध में भी पुलिस सुरागरशी का प्रयास कर रही है। 


बताया गया है कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिली थी। एक दिन पूर्व पुलिस ने संदिग्ध वाहनों को पकड़ने हेतु शहर के भीतर अभियान चलाया था। बिना न बर वाहनों की पूरे शहर की पुलिस ने धरपकड़ की और 50 से अधिक वाहनों को जब्त किया। इसी चेकिंग में बिछिया पुलिस ने एक बिना नम्बर की मोटर साइकिल पकड़ी जिसमें सवार आरोपी को पकड़ लिया। जांच पड़ताल करने पर उक्त मोटर साइकिल चोरी की निकली जिसका अपराध सेमरिया थाने में कायम था। 


बताया गया है कि आरोपी विकास तिवारी निवासी ज_ी बेला घाटी था जिसने मोटर साइकिल चोरी की थी और उसमें घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। जानकारी मिलने पर सेमरिया पुलिस रीवा आई जो आरोपी को आगे की कार्रवाई हेतु उसे थाने ले गई।

पुलिस ने कई संदिग्ध वाहनों को जब्त किया है जिनके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चेकिंग में चोरी की मोटर साइकिल मिली थी जिसमें आरोपी को वाहन समेत सेमरिया पुलिस को दे दिया गया है।