Rewa News: रीवा में पुलिस ने किया चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

सिटी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों से पूछतांछ जारी

 | 
Rewa

रीवा। पुलिस ने गत दिवस हुई एक चोरी का पर्दाफाश किया है। घटनाकारित करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसमें उसकी बहन भी गिरफ्तार हुई है। आरोपियों के पास से चोरी गया मशरुका पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस के हांथ लगे थे। 


बताया गया है कि पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। मो. इशा मंसूरी साकिन लखौरीबाग की बंदरिया मोड़ के पास हार्डवेयर की दुकान थी। दुकान में घुसकर अज्ञात चोरों ने घटना की थी। काऊंटर से वे नकद रुपये लेकर भागने में कामयाब हो गये थे। सुबह उनको घटना की जानकारी होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से पतशाजी शुरू कर दी।


 बताया गया है कि पुलिस ने आसपास के संदेहियों से चोरों के बारे में पूछताछ की जिस पर आरोपियों का पता चला। उसने आरोपी लकी कोरी पिता मिठाईलाल कोरी 19 साल साकिन रावतपुरा गेट के पास निपनिया को पकड़ लिया। उसने चुराए गए रुपय अपनी बहन अनुराधा बुनकर व भाई कन्हैयालाल कोरी की मदद से छिपाने की जानकारी दी।

Rewa


 पुलिस ने उसकी बहन को भी पकड़ लिया। उसके पास से चोरी गये रुपये 1 लाख 63 हजार व मोबाइल फोन जब्त किया है। दूसरा आरोपी कन्हैयालाल कोरी भागने में कामयाब हो गया जिसकी पुलिस सरगर्मी से पताशाजी करने में लगी हुई है। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने दुकान से चोरी की थी और सारे रुपये लेकर भागने में कामयाब हो गए थे। उनको मुखबिर की सूचना पर पकड़कर रुपए बरामद किये गये है।


दूसरी चोरी का भी हुआ खुलासा, सामान बरामद

Rewa


दूसरी चोरी का भी आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है। आरोपी लकी कोरी ने हसीना खातून साकिन निपनिया के घर में घुसकर चोरी की घटना की थी। आरोपी घर से कैश व जेवर लेकर भागने में कामयाब हो गया था। उसने पूछताछ में महिला के घर में चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने उसके पास से महिला के घर से चोरी गये जेवर बरामद व कैश जब्त किया है। दोनों प्रकरणों में आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया।