Rewa News: रीवा में स्टंट दिखाने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा, जोड़ने लगा हांथ-पांव

सिविल लाइन पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया

 | 
Rewa

रीवा। गत दिवस मोटर साइकिल में स्टंट दिखाने वाले युवक को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। जब पुलिस ने उसको पकड़ा तब वह हांथ जोड़ने लगा। पुलिस ने  उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है। वह दुबारा ऐसा नहीं करने की कसमे थाने में खाने लगा। 


बताया गया है कि मोटर साइकिल का स्टंटबाज पुलिस के हांथ लग गया है। गत दिवस एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। ओवरब्रिज में वह स्टंट दिखाते हुए मोटर साइकिल चला रहा था और उसकी बाइक से उसका दोस्त वीडियो बना रहा था। वीडियो को उसने सोशल नेटवर्किंग साइड में डालकर अपने लिये मुसीबत मोल ले ली। यह वीडियो तक पहुंच गया जिस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे में उसकी मोटर साइकिल का न बर आ गया था जिसकी वजह से पुलिस को उसकी पहचान करने में सफलता मिली। बिना समय गंवाए पुलिस ने उसको पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। जिस मोटर साइकिल से वह वीडियो बना रहा था उसको भी जब्त कर लिया गया है। 


बताया गया है कि आरोपी राहुल साकेत साकिन कनौजा थाना गोविन्दगढ़ था जो मोटर साइकिल स्टंट दिखा रहा था। उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। मोटर व्हीकल एक्ट में उसके विरुद्ध जुर्माना किया गया है। युवक ने बताया कि वह सोशल मीडिया में पोस्ट करने के लिए वीडियो बना रहा था। पुलिस ने पूरे मामले को विवेचना में लिया है।



एक युवक मोटर साइकिल में स्टंट दिखा रहा था जिसका वीडियो सामने आया था। वीडियो से उसकी पहचान कर आरोपी को पकड़ा गया है और उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना भी उस पर हुआ है। पूरे मामले को विवेचना में लिया गया है।
-कमलेश साहू, 
टीआई सिविल लाइन