Rewa News: रीवा में पुलिस ने पकड़ा नशीली सिरप का जखीरा, चार आरोपी धराए

चाकघाट में घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ी बोलेरो, 1300 शीशी सिरप जब्त

 | 
Rewa

रीवा। बीती रात नशीली सिरप का जखीरा लेकर बोलेरो वाहन से आ रहे तस्करों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। चार आरोपी पुलिस को मिले है जिनसे पूछतांछ चल रही है। आरोपी जिले में नशीली सिरप की सप्लाई का काम करते थे। उनसे पूछताछ कर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। 


बताया गया हे कि बोलेरो वाहन में लोड नशीली सिरप की खेप पुलिस ने पकड़ी है। यूपी तरफ से बोलेरो वाहन में नशीली सिरप लेकर तस्कर रीवा जिले में आ रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई और चाकघाट के समीप तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी जब चाकघाट पहुंचे तो पुलिस ने उनके वाहन को रोक लिया। 


आरोपियों ने कूदकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उनको पकड़ लिया। चार आरोपियों को पकड़कर वाहन की तलाशी ली गई जिसमें नशीली सिरप बरामद हुई। 1300 नशीली सिरप आरोपी लेकर आए थे जो करीब ढाई लाख रुपए कीमती बताई जा रही है।


बताया गया है कि चारो आरोपियों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई जिनसे नशीली सिरप तस्करी के बारे में जानकारी एकत्र करने का प्रयास पुलिस कर रही है। आरोपियों में शिवभगवान पाल पिता रामचंद्र पाल 21 साल निवासी खाम्हा थाना सोहागी, पुष्पराज पाल पिता रामबलि पाल 23 साल निवासी सींगो थाना सोहागी, रावेन्द्र्र पाल पिता हरिशंकर पाल 20 वर्ष निवासी भवानीपुर थाना कोरांव जिला प्रयागराज, भूपेन्द्र पाल पिता कृष्णपाल उम्र 22 साल निवासी खाम्हा थाना सोहागी है। 


आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस नशीली सिरप तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।


बनारस से आई थी नशीली सिरप
आरोपियों ने पूछतांछ में बताया कि वे नशीली सिरप बनारस से लोड करके लाए थे। बनारस में एक व्यक्ति उनको मिला था जो उनके वाहन में नशीली सिरप लोड करके लाया था और उनको दे दिया। जिसने उनको नशीली सिरप दी थी उसके संबंध में भी सुरागरशी का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने पूरे प्रकरण को जांच में लिया है।


इनका कहना है-
यूपी से बोलेरो वाहन में नशीली सिरप आई थी जिसको मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछतांछ चल रही है। आरोपी नशीली सिरप रीवा जिले में बेंचने के लिए लाए थे। प्रकरण कायम का पूरे मामले को जांच में लिया गया है।
-विवेक लाल, एएसपी रीवा