Rewa News: रीवा मेें आदतन अपराधी को पुलिस ने पकड़ा, पिस्टल व कारतूस जब्त

चोरहटा पुलिस को मिली सफलता, दो प्रकरणों में था फरार

 | 
Rewa

रीवा। एक आदतन अपराधी को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी आदतन अपराधी है और पुलिस उसकी लंबे समय से पताशाजी में लगी हुई थी। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से पिस्टल व जिंदा कारतूस भी जब्त हुआ है। आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने आज उसको न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी जेल चला गया। 


बताया गया है कि पुलिस ने बीती रात आदतन अपराधी को पकड़ा है। शिवांक उर्फ मंटू तिवारी पिता विष्णुशंकर तिवारी साकिन झिरिया थाना रामपुर बघेलान  हाल मुकाम शांति विहार कालोनी थाना सिविल लाइन कई प्रकरणों में फरार था जिसकी पुलिस सरगर्मी से पताशाजी करने में लगी थी।


 बीती रात पुलिस को आरोपी के शहर में घुमने की सूचना मिली जिस पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई। घेराबंदी करके आरोपी को दबोच लिया। उसकी तलाशी लेने पर एक पिस्टल मिली जिसमें कारतूस लगा हुआ था। 


बताया गया है कि आरोपी को पूछताछ हेतु पुलिस थाने ले आई जिससे पूूरे मामले के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास पुलिस कर रही है। आरोपी के विरुद्ध कई प्रकरण कायम है। 19 मामले उसके विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्र में कायम है। दो प्रकरणों में फरार कई दिनों से फरार चल रहा था जिसकी तलाश में पुृलिस छापेमारी कर रही थी।


 आरोपी के विरु। 25, 27 आ र्स एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। टीआई आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के कई प्रकरण कायम था और दो प्रकरणों में उसकी तलाश थी। बीती रात उसको लोडेड पिस्टल के साथ पकड़ा गया है।