Rewa News: रीवा में त्योहार की भीड़भाड़ को काबू करने उतरी पुलिस, दो दर्जन स्थानों में फिक्स प्वाइंट लगे

धनतेरस के दिन बाजार में बढ़ी भीड़, व्यवस्था बनाने में जुटी पुलिस

 | 
Rewa

रीवा। त्योहार की भीड़भाड़ को काबू करने के लिए पुलिस उतर आई है। पुलिस ने शहर के कई स्थानों में फिक्स प्वाइंट लगाए है जिसमें अपराधियों की जांच की जा रही है। इसके अलाव बाजार में आपराधिक घटनों को रोकने के लिए पुलिस संदिग्धो पर निगरानी कर रही है ताकि किसी तरह की आपराधिक घटना न होने पाए।


 बताया गया है कि धनतेरस के दिन शहर का बाजार बेकाबू हो गया है। बाजार में भीड़भाड़ बढ़ गई है। बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने के लिए बाजार आ रहे है जिसकी वजह से बाजार में चारों ओर अराजकता फैल गई है। इसे देखते हुए आज पुलिस शहर में उतर आई। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के आदेश पर पुलिस टीम सड़क में उतरकर पैदल भ्रमण कर रही है। भीड़भाड़ वाले स्थानों में बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस की सबसे बड़ी चिंता बदमाशों की है जो धनतेरस में चोरी व लूट जैसी घटना को अंजाम दे न जाए। इसके लिए दो दर्जन स्थानों में फिक्स प्वाइंट लगा दिए गए है। इन फिक्स प्वाइंटों में हर समय वाहनों की जांच कर संदिग्ध बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल नाकाबंदी भी शहर के भीतर की जाएगी। 


बताया गया है कि धनतेरस के दिन सुबह से ही बाजार में भीड़भाड़ बढ़ गई थी। दोपहर तक बाजार में काफी ज्यादा भीड़ हो गई जिस पर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। भीड़ की वजह से शहर के अमहिया मार्ग व जयस्तंभ से स्टेच्यू चौराहा मार्ग को एकांगी कर दिया गया है जिसकी वजह से जाम की स्थिति न बने। पुलिस द्वारा लगातार इन स्थानों में भ्रमण किया जा रहा है। जहां भी समस्या उत्पन्न हो रही है उसे पुलिस अधिकारी तत्काल दूर कर रहे है।


नो-पार्किंग वाहनों की वजह से बनी जाम की स्थिति
शहर के कई हिस्सों में नो-पार्किग वाहनों की वजह से जाम की स्थिति बन गई है। शहर के शिल्पी प्लाजा, प्रकाश चौराहा, कला मंदि, स्टेच्यू चौराहा में लोग सड़क पर अपने वाहन खड़ा कर गायब हो गए। हालांकि पुलिस ने वाहन पार्किंग अलग-अलग स्थानों में सुनिश्चित करवाई लेकिन लापरवाहों द्वारा उसके बाद सड़क में ही पार्किंग कर रहे है जिसकी वजह से बाजार में जाम की स्थिति भी बन रही है।