Rewa News: रीवा में युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा
अमहिया पुलिस ने आरोपी की कार जब्त की

रीवा। युवक को बलपूर्वक अपने साथ ले जाकर मारपीट करने वाले आरोपी को पुसिल ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक का अपहरण कर लिया था और उसके साथ मारपीट की थी जिस पर उसके विरुद्ध अपराध कायम हुआ था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसको पकड़ लिया है। एक आरोपी अभी इस प्रकरण में फरार है जिसकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।
बताया गया है कि पुलिस ने अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया है। अंकित पटेल ने 21 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें उसने आरोपी हरिओम पाण्डेय सहित अन्य लोगों के साथ कार से उसको बलपूर्वक ले जाकर मारपीट करने की बात बताई थी। पुलिस ने अपराधिक प्रकरण कायम कर आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी थी।
बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हरिओम पाण्डेय पिता शिवमूर्ति पाण्डेय 24 साल साकिन घूमा थाना गढ़ शहर में घूम रहा है। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई जिसने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
बताया गया है कि जिस कार से उसने अपहरण किया था उसको भी जब्त किया गया है। प्रकरण में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका था जिसको न्यायालय में पेश किया गया था। दूसरा आरोपी भी पुलिस के हांथ लग गया। पुलिस उससे घटना के बारे में सुरागरशी का प्रयास कर रही है।
पुरानी रंजिश में आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की घटना की थी। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि एक आरोपी अभी फरार है जिसकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। जल्द उसको भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।