Rewa News: रीवा के जीएमएच में अटेंडर को धमका रहे खून के दलाल को लोगों ने पीटा

लम्बे समय से चल रहा है खून की दलाली का खेल, बच्चा वार्ड में हुआ विवाद

 | 
Rewa

रीवा। अस्पताल में खून के बदले दलाली का खेल काफी समय से चल रहा है। बाहर से आने वाले लोग इन दलालों के चक्कर में फंस जाते है और खून के बदले मोटी रकम गवां देते है। आज ऐसा ही नजारा देखने अस्पताल के बच्चा वार्ड में देखने को मिला। अटेंडरों को खून देने वाले दलाल की धुनाई हो गई जिससे पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। 


बताया गया है कि अस्पताल में खून के दलाल की मरीज के घर वालो ंने धुनाई कर दी। दलाल मुकेश मिश्रा ने अस्पताल में भर्ती मरीज अर्पिता कोरी को ब्लड दिया था। उसने खून देने के बदले घर वालों से पांच हजार रुपए लिये थे। खून घर वालों ने ब्लड र्बैंक में जमा करवा दिया था जिसकी रसीद उनके पास थी। आज दलाल मुकेश मिश्रा घर वालों के पास आया और उनसे एक हजार रुपए अतिरिक्त और ब्लड जमा करने की रसीद मांगने लगा। इस बात पर उनके बीच झगड़ा हो गया। 


बताया गया है कि उसने कुछ दिन पूर्व वार्ड में चोरी भी की थी जिस पर दूसरे मरीज के घर वालों ने भी उसको पकड़ लिया और उसको पीटना शुरू कर दिया। यह देखकर वहंा मौजूद सुरक्षागार्ड दौड़े और आरोपी को भीड़ से निकालकर उसको चौकी लेकर आए। घर वालों का कहना था कि उसको पांच हजार रुपए हम लोग दे चुके है जिसकी बात हुई थी। इसके अलावा वह एक हजार रुपए मांग रहा था जिसको लेकर उनके बीच विवाद हुआ था।