Rewa News: रीवा में कंट्रोल रुम में हुई शांति समिति की बैठक

पुलिस अधिकारियों ने त्यौहार मिल-जुलकर मनाने की अपील की

 | 
Rewa

रीवा। कंट्रोल रुम में शुक्रवार को विभिन्न धर्म के लोगों और डीजे संचालकों की बैठक ली गई। बैठक में सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला मौजूद रहे। बैठक में सभी धर्म और सम्प्रदाय के प्रमुखों के अलावा डीजे वालों को भी बुलाया गया था। 


सभी को त्योहार मिल-जुलकर मनाने की हिदायत दी है और किसी तरह की परेशानी आने पर पुलिस को तत्काल सूचित करने के आदेश दिए गए है। कई बार त्योंहारों के समय कुछ शरारती तत्व शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करते है जिसको देखते हुए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।


 सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने कहा कि ईद, नवरात्रि और झूलेलाल जयंती सहित कई त्योहार एक साथ पड़ रहे है। इसको देखते हुए त्योहार आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ मनाए। किसी दूसरे की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला कृत्य न करें। त्योहार के समय कुछ शरारती तत्व ऐसे होते है जो शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करते है। उनके बारे में पुलिस को सूचना दे ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। 


उन्होंने कहा कि आप लोग त्योहार मिल-जुलकर मनाएं। त्योहारों में डीजे का इस्तमाल निर्धारित नियमों का पालन करते हुए करें और यदि नियमों का उल्लंघन हुआ तो संबंधितों के खिलाफ अब कार्रवाई करेंगे। त्योहार को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवा ली है। पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हेतु बल लगेगा। जो भी लोग भी शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।