Rewa News: रीवा-सतना के यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रीवा-बिलासपुर व चिरमिटी ट्रेन रद्द
रेलवे ने पटरियों की मरम्मत के मद्देनजर उठाया कदम, चार दिनों के लिए रहेगी रद्द
रीवा/सतना। रेलवे पटरियों की मरम्मत के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है जिसमें रीवा से चलने वाली दो ट्रेनें भी कैंसिल हो गई है। इससे सफर में यात्रियों को असुविधा होने वाली है। यात्रियों को कुछ दिनों तक सफर के लिए दूसरे साधनों का सहारा लेना पड़ सकता है।
बताया गया है कि रीवा से गुजरने वाली दो ट्रेने कुछ दिनों के लिए रेलवे ने रद्द कर दी है। बिलासपुर मंडल अन्तर्गत ककरेली स्टेशन में पटरियों की मरम्मत और तीसरी लाइन की कंटेक्विटी के लिए इस रुट में चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेन से इससे प्रभावित हुई है जिसमें रीवा की दो ट्रेन भी शामिल हे।
रीवा से बिलासुपर के बीच चलने वाली ट्रेन 15 से 19 नव बर तक और बिलासपुर से रीवा के बीच चलने वाली ट्रेन 16 से 20 नव बर तक कैंसिल रहेगी। इसके अलावा रीवा से जाने वाली चिरमिरी ट्रेन 18 नव बर और चिरमिरी से रीवा आने वाली ट्रेन 19 नवम्बर को रद्द कर दी गई है।
बताया गया है कि इन ट्रैनों के कैंसिल होने से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग भी इन ट्रेनों में सफर करते थे और उनको बस सहित दूसरे माध्यमों से जाना पड़ सकता है।
25 अगस्त से कैंसिल है इतवारी ट्रेन
रीवा से चलने वाली अति महत्वपूर्ण ट्रेन तीन महीने से कैंसिल चल रही है। यह तर्क दिया कि महाराष्ट्र में रेलवे पुलों की मर मत का कार्य चल रहा हे और इसके लिए रीवा से छिंदवाड़ा के रास्ते इतवारी जाने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
यह ट्रेन से 25 अगस्त से आज दिनांक तक कैंसिल चल रही है और इसका खामियाजा रीवा के लोगों को उठाना पड़ रहा है। वर्तमान में सिर्फ सप्ताह में तीन दिन दूसरी ट्रेन से रीवा से इतवारी के बीच चल रही है। एक दिन ट्रेन शनिवार को जाती है जिससे इलाज करवाने वाले लोग नहीं जाते है।