Rewa News: रीवा से शुरू हुई कुंभ स्पेशल ट्रेन में नहीं मिल रहे यात्री, दूसरे दिन 6 यात्रियों ने किया सफर
मानिकपुर स्टेशन तक सफर करवा रही ट्रेन पर लोग नहीं दिखा रहे मोह

रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन से शुरू हुई कुंभ स्पेशल ट्रेन में यात्री नहीं मिल रहे है। नाममात्र के यात्री इस ट्रेन में सफर कर रहे हे। इसकी वजह से यह है कि ट्रेन प्रयागराज के बजाय 90 किमी पहले यात्रियों को उतार रही है जिससे लोगों का मोह इस ट्रेन से नहीं बन पा रहा है। आगे के सफर को लेकर चिंतित यात्री यात्रियों द्वारा रोड से ही सफर करना ज्याद पसंद कर रहे हे।
बताया गया है कि रीवा से रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेन शुरू की है। ट्रेन न. 08248 ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6:45 मिनट पर रीवा रेलवे स्टेशन कुंभ यात्रियों को लेकर जायेगी। सुबह साढ़े दस बजे ट्रेन मानिकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और वहां से यात्रियों को उतारने के बाद ट्रेन साढे ग्यारह बजे रीवा रेलवे स्टेशन के लिए रवान होगी जो दोपहर ढाई बजे वापस लौटकर आयेगी।
इस ट्रेन का लाभ कुंभ यात्री नहीं उठा पा रहे है। एक दिन पहले यह ट्रेन शुरू हुई है। पहले दिन ट्रेन में महज 7 यात्रियों ने टिकट कटवाई थी जबकि उसके अलावा पूरी ट्रेन खाली गई थी। आज सुबह इस टे्रन में एक यात्री कम हो गया और 6 यात्रियों को लेकर ट्रेन रीवा से मानिकपुर के लिए रवाना हुई है।
बताया गया है कि यह ट्रेन कुंभ स्पेशल के नाम से शुरू हुई है लेकिन यात्रियों को प्रयागराज तक पहुंचाने के बजाय मानिकपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचा रही है। मानिकपुर से प्रयागराज की दूरी 93 किमी है। ेऐसे में आगे के सफर को लेकर चिंतित लोग इस ट्रेन का लाभ नहीं उठा पा रहे है। ट्रेन में यात्रियों का न मिलने की वजह मानी जा रही है। लोगों का मानना है कि इस ट्रेन को प्रयागराज या फिर नैनी रेलवे स्टेशन तक शुरू किया जाये जिससे आम लोग इस ट्रेन का लाभ उठा सके।
पूर्व सदस्य ने जीएम को सौंपा ज्ञापन
रीवा से कुंभ स्पेशल के नाम पर शुरू की गई इस ट्रेन पर पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य शंकर साहनी ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने इसको लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम को ज्ञापन सौंपा है और ट्रेन को मानिकपुर स्टेशन तक चलाना पूरी तरह से औचित्यहीन बताया।
उन्होंने कहा कि रीवा से प्रयागराज की दूरी 133 किमी है और मानिकपुर से प्रयागराज की दूरी 93 किमी है। ऐसे में रीवा मानिकपुर स्टेशन तक ट्रेन को चलाना किसी दृष्टि से न्यायोचित नहीं है। इस ट्रेन को कुंभ तक रवाना किया जाये जिससे कुंभ में स्नान करने जाने वाले यात्री इसका लाभ उठा सके। 93 किमी पहले यात्रियों को छोड़ना किसी दृ़ष्टि से न्यायोचित नहीं है।
ढाई घंटे देरी से रीवा पहुंची आनंद विहार
कोहरे की वजह से आनंद विहार ट्रेन की हालत भी दयनीय है। यह ट्रेन लगातार लेट हो रही है और इसमें सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। हालांकि अन्य दिनों की अपेक्षा आज ट्रेन काफी पहले रीवा पहुंच गई। ट्रेन का रीवा पहुंचने का समय सुबह 11 बजे है लेकिन ट्रेन डेढ़ बजे रीवा आई। हालांकि अन्य दिनों में यह ट्रेन शाम के अलावा रात 9 बजे भी रीवा आई है। कोहरे की वजह से ट्रेन के संचालन में देरी हो रही है।