Rewa News: रीवा में ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत
जीआरपी पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया

रीवा। बीती रात ट्रेन में सफर कर वापस लौट रहा एक युवक अचानक चलती गाड़ी से नीचे गिर गया। रात वह ट्रैक में पड़ा रहा जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह उसकी लाश आसपास के लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। उसकी पहचान कर घटना की सूचना घर वालों को दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया है।
बताया गया है कि ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत हो गई। दिव्यांशू सिंह 19 साल साकिन तिलखन थाना बैकुंठपुर बीती रात इंटरसिटी ट्रेन से रीवा लौट रहा था। रात को ट्रेन कैमा स्टेशन के पास आई तो युवक मोबाइल पर बात करते हुए गेट के पास खड़ा था।
गेट के पास सफर करते समय अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। उस समय ट्रेन की स्पीड काफी ज्यादा थी जिसकी वजह से वह जमीन से टकराया और बुरी तरह ज मी हो गया। रात में कोई भी घटना के बारे में नहीं जान पाया।
बताया गया है कि सुबह जब कर्मचारी पेट्रोलिंग में गए तो उन्होंने युवक की लाश पड़ी देखी। घटना के बारे में जीआरपी थाने को सूचित किया गया जिस पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। उसके पास दस्तावेज मिले जिससे पहचान की गई। घर वालों को खबर दी गई जिस पर वे भी स्पाट में पहुंच गए।
युवक कैसे गिरा था इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन संभावना यह व्यक्त की जा रही है कि शायद वह गेट के पास खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहा था तभी उसके साथ यह घटना हुई है। थाना प्रभारी आरएस ठक्कर ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। सफर के समय वह चलती ट्रेन से गिर गया था जिससे उसकी मौत हो गई।