Rewa News: रीवा जिले के थानों में हुआ परेड का आयोजन

पीएचक्यू ने जारी किया था आदेश, सप्ताह में दो दिन होगी परेड

 | 
Rewa

रीवा। पीएचक्यू के आदेश पर अब पुलिसकर्मियों के लिए परेड का नियमित अभ्यास थानों में होगा। जो दिन निर्धारित है उस दिन सभी थाना प्रभारी अपने यहां परेड कराएंगे और उसका वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण में वे सभी पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश और अभियान के बारे में भी जानकारी देंगे। 


बताया गया है कि शासन के आदेश पर शुक्रवार को सभी थानों में परेड का आयोजन किया गया। पुलिसकर्मियों को सप्ताह के दो दिन परेड करने का आदेश होता है लेकिन अधिकांश थानों में परेड का आयोजन नहीं होता है। इसके लिए पीएचक्यू ने सख्ती की है। सप्ताह के दो दिन अब हर हाल में परेड थानों में होगी। इसके लिए सभी जिलों को आदेशित कर दिया गया है। आज सभी थानों में परेड का अ यास किया गया। 


बताया गया है कि थाना स्तर पर हुई परेड का एसडीओपी ने चेकिंग की और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। थानों में नियमित परेड का अ यास नहीं करवाने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।