Rewa News: रीवा- इंदौर बस में चिकित्सक की हत्या से आक्रोश, अस्पताल में तनाव

चोरहटा में गत रात्रि विजयंत ट्रैवल्स की बस में पत्थरबाजी से हुई थी यात्री की हत्या, पुलिस बल अस्पताल में मौजूद

 | 
Rewa

रीवा। बस में चिकित्सक की हत्या से आज दूसरे दिन अस्पताल में तनाव का वातावरण बना रहा। अस्पताल में घर वालों ने हंगामा शुरू कर दिया और नौकरी सहित बच्चों की परवरिश की व्यवस्था की मांग करने लगे जिसकी वजह से दोपहर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। सूचना पर पूरा पुलिस बल अस्पताल पहुंच गया था और घर वालों को समझाबुझाकर शांत करवाने का प्रयास कर रहे थे। दोपहर बाद घर वाले माने जिसके बाद चिकित्सक की लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।


 बताया गया है कि चिकित्सक की हत्या से दूसरे दिन अस्पताल में तनाव का वातावरण बन गया। रीवा से वियजंत ट्रेवल्स की बस सवारी लेकर इंदौर जा रही थी। रात करीब आठ बजे के आसपास बस चोरहटा के पास आई तो मोटर साइकिल से आए अज्ञात आरोपियों ने पथराव कर दिया जिससे आगे का ग्लास टूट गया और उसमें बैठे यात्री और ड्राइवर को चोट आ गई जिसमे दोनों जख्मी हो गए। आनन-फानन में पुलिस दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आई। अस्पताल में यात्री की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर का इलाज जारी है। 

Rewa
पत्थर लगने के बाद चिकित्सक के सिर से खून बहने लगा, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी


बताया गया है कि ड्राइवर की पहचान हीरामणि अग्रिहोत्री साकिन पटेहरा थाना अतरैला के रूप में हुई। वे सिरमौर अस्पताल में फीजिशीयिन के रूप में पदस्थ थे।  उनकी पत्नी और बच्चे इंदौर में रहते थे जिस पर उनसे मिलने के लिए इंदौर जा रहे थे। वे बस में ड्राइवर के पास बैठे हुए थे तभी अज्ञात आरोपियो ंने यह हमला कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई। 


इस घटना से आज दूसरे दिन अस्पताल में तनाव की स्थिति बनी रही। अस्पताल में उनके घर वाले घटना से आक्रोशित रहे। वे पत्नी को नौकरी और बच्चों की परवरिश की मांग कर रहे थे। सूचना पर सीएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घर वालों से उनकी मांगों के बारे में चर्चा की। सुबह से मान मनौव्वल का दौर चला और उसके बाद घर वाले लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने को राजी हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


ट्रांसपोर्ट कंपनी पर हमले का संदेह 
उक्त बस में ट्रांसपोर्ट कंपनी पर हमले का शक व्यक्त किया जा रहा है। बस ट्रांसपोर्ट कंपनी पिछले कई दिनों से विजयंत ट्रेवल्स की बस पर हमले करवा रही है जिसके प्रकरण भी कई थानों में कायम है। उनमें आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना हो गई। उक्त कंपनी के कर्मचारियों को पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया है जिनसे अब पूछताछ चल रही है। जांच उपरांत पूरे प्रकरण की सत्यता सामने आएगी।


कानून व्यवस्था पर भारी अपराधी
शहर की कानून और व्यवस्था पर अपराधी भारी पड़ रहे है। बदमाशों की गैंग दिनदहाड़े बीच रास्ते में वारदात करती है। न तो पुलिस की तीसरी आंख उनका पता लगा पाती है और न ही पुलिस को ही उनको पकड़ने में ज्यादा दिलचस्पी रहती हे। अपराधी बेखौफ हो गए है और आए दिन घटनाएं कारित कर रहे है जिसकी वजह से शहर की कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।


इनका कहना है-
एक बस में अज्ञात आरोपियों ने पत्थरबाजी की थी जिससे उसका ग्लास टूट गया और पत्थर लगने से एक यात्री की मौत हो गई। आज घर वाले कुछ मांगों को लेकर नाराज थे जिनको समझाबुझाकर शांत कराया गया है। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है। आरोपियों की सरगर्मी से पताशाजी की जा रही है।
-अनिल सोनकर, एएसपी रीवा