Rewa News: OMG! लड़कियों की आवाज निकालकर लड़कों को चूना लगाता है युवक, पोल खुलने पर खंडहर में छिपा
रीवा जिले की मनिकवार चौकी पुलिस ने पकड़ा, पूछतांछ में होगा पूरा खुलासा

रीवा। रीवा में एक अजब गजब मामला प्रकाश में आया है। लड़कियों की आवाज निकालने में माहिर युवक फोन पर लड़कों को फंसाकर पैसा वसूल करता था। जब उसकी पोल खुल गई तो आरोपी खंडहर मकान में छिप गया। उसके अपहरण की अफवाह फैल गई जिस पर पुलिस भी उसकी सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई थी। पुलिस ने युवक को दस्तयाब कर लिया है और उसके बयान लेकर पूरे मामले को जांच में लिया है।
बताया गया है कि लड़कियों की आवाज निकालकर एक युवक दूसरे लड़कों को फंसाकर पैसा वसूलता था। आरोपी विपिन रजक लड़कियों की आवाज निकालने में माहिर था। उसने अपने इस हुनर को लड़कों से रुपए ऐंठने में इस्तमाल किया। वह अपने मोबाइल गांव की कुछ लड़कियों की फोटो लगाकर रखता था।
उससे वह दूसरे लड़कों से फोन पर बात करता था। उसने एक विपिन रावत को फोन करके फंसाया था। उससे लड़की बनकर एक साल तक उसने बातचीत की। इस बीच वह उसको अपना स्कैनर भेजकर पैसे भी मंगवाता था। बताया गया है कि कई बार उससे रुपए छीन लिये।
लगातार उससे फोन पर बात करने युवक ने मिलने की इच्छा जाहिर की जिस आरोपी उससे मिलने भी चला गया। लड़की की जगह लड़के को देखकर युवक आग बबूला हो गया और उसने आरोपी का मोबाइल छीन लिया और अपने साथ ले गया। पोल खुलने के डर से युवक एक दूसरे गांव में जाकर पेड़ में चढ़कर छिप गया। रात हुई तो वह अपने घर के खंडहर वाले हिस्से में आकर छिप गया।
अपहरण की फैल गई अफवाह, पुलिस पतासाजी में जुटी
उक्त युवक के अपहरण की अफवाह फैल गई थी। एक व्यक्ति ने तीन लोगों द्वारा उसको पकड़कर ले जाने की जानकारी दी जिसकी वजह से पुलिस भी उसके अपहरण की बात को सही मान रही थी। इधर पुलिस को उसके घर के खंडहर मकान में छिपे होने की खबर मिली जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई और आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। युवक से उसने कितनी बार में रुपए लिये है इस बारे में पुलिस पतासाजी करने में लगी हुई है।

कई लोगों को बनाया होगा मूर्ख
आरोपी ने जिस तरह से इस युवक को फंसाया है उसी तरह से उसने कई अन्य लोगों को फंसाया होगा जिनको मूर्ख बनाकर वह रुपए ऐंठता रहा होगा। इस बारे में पुलिस पतासाजी करने में लगी है। उसके मोबाइल नम्बर को पुलिस ने जांच में लिया है जिसके परीक्षण उपरांत ही उसके शिकार हुए दूसरे लोगों का पता चल पायेगा। अभी पुलिस पूरे प्रकरण में सत्यता का पता लगा रही है।
इनका कहना है-
एक युवक के अपहरण होने की खबर मिली थी जिस पर उसकी पतासाजी चल रही थी। बुधवार की सुबह वह घर के खंडहर मकान में मिला जिस पर उसे दस्तयाब किया गया है। उसको थाने लाकर पूछतांछ करने पर लड़की की आवाज निकालकर ठगी करने की बात सामने आई है। फिलहाल प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। जांच उपरांत आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
-सुशील सिंह, चौकी प्रभारी मनिकवार